BSP MLA रामबाई का राम दरबार, फोन पर ही लगाई सचिव की क्लास, देखें Video

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 7:38 AM IST

MLA Rambai Statement

पथरिया विधायक रामबाई (Patharia MLA Rambai) एक बार फिर चर्चा में हैं, विधायक के तेवर ऐसे हैं कि, जब चाहें जिसे चाहें किसी को भी फटकार लगाती रहतीं हैं. हाल ही में विधायक रामबाई ने फोन पर ग्रामीणों के सामने ही एक पंचायत सचिव की तेजतर्रार अंदाज में क्लास लगाई. इतना ही नहीं इस दौरान विधायक ने ऑन स्पॉट पर ही हितग्राहियों को पैसे भी दिलवाए. (MLA Rambai Statement) (BSP MLA Rambai)

दमोह। पथरिया विधायक रामबाई ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर राम दरबार लगा डाला. दरअसल सरपंच सचिव की क्लास लगाकर उन्होंने स्पॉट पर ही हितग्राहियों के पैसे भी दिलवाए.अपने तेजतर्रार और दबंग स्वभाव के लिए परिचित विधायक रामबाई ने तहसील बटियागढ़ क्षेत्र के छोटी पथरिया, आलमपुर, खडेरी, लड़ाई बम्होरी सहित विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया. साथ ही उन्होंने एक पंचायत सचिव की शिकायत मिलने पर तुरंत ही उसे वहां से फोन लगाया और फोन पर ही उसकी क्लास लगा डाली.(Patharia MLA Rambai)

रामबाई ने फोन पर लगाई सचिव की क्लास

14 हजार बनता है तुम्हारा जुर्माना: कुछ महिलाओं ने यह शिकायत की थी कि, उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही है. इसके बाद विधायक ने यहीं से पंचायत सचिव को फोन लगाया और उससे कहा कि 14 हजार रुपए तुम्हारा जुर्माना बनता है, जिसमें से तुम्हें 4 हजार रुपए की छूट दी जाती है, लेकिन इसी वक्त तुम्हें 10 हजार रुपए देना होंगे. जब पंचायत सचिव फोन पर हां या ना में जवाब नहीं दे सका तो उन्होंने उसकी क्लास लगा डाली.

BSP MLA रामबाई का नया फरमान, अब किसानों से मुद्दत काटने पर व्यापारियों को भरना होगा इतने गुना जुर्माना

तत्काल हो जाओगे सस्पेंड: विधायक ने कहा, "मैं तुम्हारे खिलाफ अभी महिलाओं से हस्ताक्षर कर एक शिकायत जिला पंचायत सीईओ को करवा रही हूं, तत्काल ही तुम सस्पेंड हो जाओगे. सीधे-सीधे बताओ रुपए दोगे या सस्पेंड होना है.,तुम्हें कोई नहीं बचा पाएगा ना कोई कुछ कर लेगा.' इसके बाद विधायक ने अपने बगल में बैठे क्षेत्र के सरपंच से फोन पर सचिव की बात कराई. सरपंच ने कहा कि, "यह रुपए तुम्हें ही देना है. यदि तुम कहो तो मैं अभी दिए देता हूं बाद में तुम मुझे दे देना." इसके बाद सचिव ने अपनी खैर मानते हुए रुपए देने में हामी भर दी. (MLA Rambai Statement) (BSP MLA Rambai)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.