ETV Bharat / state

प्यारे मिठ्ठू, वापस आ जाओ.. तोता खोया तो मालिक ने लगवाए पोस्टर, करवाया एनाउंसमेंट, खोजने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम

author img

By

Published : Aug 2, 2023, 5:44 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 6:06 PM IST

Posters of Missing Parrot: एक बार फिर अजब एमपी से गजब मामला सामने आया है, जहां दमोह के एक शख्स का जब तोता खो गया तो उसने तोते के लापता होने के पोस्टर लगवाए और पूरे शहर में घोषणा करवाई कि जो तोता खोजने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा.

damoh parrot lost
तोता खोजने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम

तोता खोजने वाले को 10 हजार रुपये का इनाम

Damoh Parrot Lost: प्यारे मिठ्ठू.. वापस आ जाओ, तुम्हारा मालिक तुम्हें बुला रहा है... ये कोई कहानी नहीं बल्कि हकीकत है. मध्यप्रदेश के दमोह से ऐसा ही मामला सामने आया, जहां एक तोता मालिक अपने तोते के लापता होने से काफी परेशान है. आप तोता मालिक की परेशानी का अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि तोते के खोने पर पहले तो मालिक ने उसे ढूंढने की कोशिश की, लेकिन फिर भी जब तोता नहीं मिला तो मालिक ने उसकी गुमशुदगी के पोस्टर छपवाए और तोता वापस लाने वाले को 10 हजार रुपये का नगद इनाम घोषित किया. इतना ही नहीं तोता मालिक ने पूरे शहर भर में मिट्ठू की खोजबीन के लिए एनाउसमेंट भी करवाया है.

डर कर उड़ गया मिठ्ठू: दरअसल दमोह के सिविल वार्ड-2 के इंदिरा कॉलोनी के निवासी दीपक सोनी ने बताया कि "2 साल पहले हमने अपने घर में एक मिट्ठू पाला था, वह पूरे घर में इधर-उधर घूमता और अलग-अलग आवाजें निकालता, सबको उनके नाम से बुलाता था. जब वो हमारी बातें सुन लेता तो उसको दोहराता, जिससे हर किसी को ध्यान उसकी ओर जाता और सभी उसको प्यार करते थे. वो घर में सभी का लाडला बन गया था. एक दिन मेरे पापा उसे घुमाने ले गए, तभी कुत्ते भौंकने लगे.. हमारा मिठ्ठू कुत्तों से डरता था, इसलिए वो डरकर उड़ गया और पेड़ पर जाकर छुप गया. पापा उसको आवाज देते रहे, लेकिन वो वापस नहीं आया, जबकि वो पहले एक आवाज में हमारे पास आ जाता था."

owner put up posters of missing parrot
तोता खोया तो मालिक ने लगवाए पोस्टर

तोता ढूंढने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम: दीपक ने आगे कहा कि "बाद में पापा ने घर आकर बताया कि मिट्ठू कुत्तों से डर कर उड़ गया और मिल नहीं रहा, इसके बाद हम लोगों ने पूरी रात उसको ढूंढा, लेकिन वो कहीं भी नहीं मिला. इसके बाद हमने मिट्ठू को खोजकर लाने वाले को नगद 10 हजार रुपये का इनाम रखा, साथ ही पूरे शहर में पोस्टर लगवाए कि कहीं से मिठ्ठू किसी को मिल जाए और वो हमें वापस उससे मिला दे. इतना ही नहीं हमने ऑटो से पूरे शहर में एनाउंसमेंट भी करा रहे हैं कि किसी को मिठ्ठू दिखे तो वो हमें दे जाए. जो भी हमें हमारे मिट्ठू से मिलाएगा हम उसे 10 हजार और उससे ज्यादा का इनाम देंगे."

Also Read:

तोता खोने का मामला थाने पहुंचा: मामले पर दीपक के साथी प्रशांत शर्मा ने बताया कि "एक हफ्ते पहले भी तोता कहीं उड़ गया था, लेकिन उस टाइम वो खुद से ही वापस आ गया था, लेकिन इस उसका कोई सुराग नहीं लग रहा है कि वह कहां है. फिलहाल उस पर इनाम रखा गया है और पूरे शहर में पोस्टर लगाए गए है, साथ ही एनाउंसमेंट भी कराया जा रहा है. हमने पुलिस में भी आवेदन दिया है.

Last Updated :Aug 2, 2023, 6:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.