CMO और अकाउंटेंट गिरफ्तार, 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाए, सागर लोकायुक्त ने की कार्रवाई

author img

By

Published : Sep 22, 2021, 4:33 PM IST

c

सागर लोकायुक्त (Sagar Lokayukta) की टीम लगातार घूसखोर कर्मचारियों पर शिकंजा कस रही है. इस बीच तेंदूखेड़ा के रिश्वतखोर सीएमओ (CMO) प्रकाश चंद पाठक और अकाउंटेंट (Accountant) बाबू जितेंद्र श्रीवास्तव को 1 लाख की रिश्वत (One Lakh Rupees Bribe) लेते गिरफ्तार (Arrested) किया गया है.

दमोह(Damoh)। भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त का अभियान जारी है. लोगों से पैसे लेकर काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों पर लगातार गाज गिर रही है. इस बीच एक और मामला मंगलवार को तेंदूखेड़ा ब्लॉक मुख्यालय पर नगर पालिका से सामने आया है. जहां सीएमओ (CMO) के पद पर पदस्थ प्रकाश चंद पाठक और अकाउंटेंट (Accountant) बाबू जितेंद्र श्रीवास्तव को 1 लाख की रिश्वत (One Lakh Rupees Bribe) लेते गिरफ्तार (Arrested) किया गया.

सागर लोकायुक्त (Sagar Lokayukta) की टीम ने रिश्वत लेते हुए दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने करीब तीस लाख की सड़क और नाली के निर्माण कार्य का बिल पास कराने के बदले में ठेकेदार बी.एल बड़ेनिया से साढ़े तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. बिल पास कराने पर आरोपियों ने 13 परसेंट कमीशन का सौदा किया था. जिसकी शिकायत ठेकेदार ने सागर लोकयुक्त को दे दी. जिसके बाद लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई की.

खोखले दावों की पुख्ता तस्वीर: उफनती नदी पार करने पर मजबूर हुई गर्भवती महिला

लोकायुक्त टीम के अनुसार, एक अन्य आरोपी उपयंत्री पर कार्रवाई भी प्रस्तावित की गई है. इस बड़ी कार्यवाही से जिले भर के भ्रष्ट कर्मचारियों में भय का माहौल है. अब देखना होगा इस कड़ी में आगे और कितने भ्रष्ट कर्मचारियो की पोल खुलती है. सागर लोकायुक्त टीम में डीएसपी राजेश वनखेड़े, निरीक्षक केपी एस वेन, टीआई अभिषेक वर्मा, प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्रीय सहित अन्य स्टाफ की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.