ETV Bharat / state

Damoh Accident: हटा के पास जीप और बाइक में भिड़ंत, दो लोगों की मौत, आग का गोला बनी बोलेरो गाड़ी

author img

By

Published : Nov 11, 2022, 10:07 AM IST

Updated : Nov 11, 2022, 10:13 AM IST

दमोह जिले में हटा-दमोह मार्ग पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. ये हादसे बोलेरो गाड़ी और बाइक की टक्कर के कारण हुआ. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बोलेरो गाड़ी धू-धू कर जल उठी. (Damoh Accident 2 died)

Damoh Accident
हटा के पास जीप और बाइक में भिड़ंत

दमोह। गुरुवार की रात हटा- दमोह मार्ग पर एक बोलेरो और बाइक में सीधी भिड़ंत होने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. हादसे के दौरान बोलेरो गाड़ी से चिंगारियां निकने लगीं और गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई. जब स्थानीय लोगों ने देखा तो घटना की जानकारी हटा पुलिस को दी.

जीप और बाइक में भिड़ंत, दो लोगों की मौत

तेज रफ्तार बाइक और बोलेरो अनियंत्रित होकर भिड़े: बताया जा रहा है कि दमोह से एक बोलेरो जीप हटा की तरफ जा रही थी, वहीं हटा की तरफ से एक बाइक पर दो लोग दमोह की तरफ आ रहे थे. इस दरमियान कंजरा गांव के पास तेज रफ्तार बाइक और बोलेरो अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गये. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों व्यक्ति उछलकर करीब 50 से 100 फीट दूर जा गिरे और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक बोलेरो में घुस गई और उसने फंस कर रह गई. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि बोलेरो गाड़ी में बाइक फंसने से उसकी पेट्रोल टंकी फट गई और आग लग गई. बोलेरो गाड़ी कहां जा रही थी कोई, उसमें कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. (Damoh Accident)

Shivpuri Road Accident: ट्रक से टकराई पिकअप उड़ गए परखच्चे, उपचार के दौरान Pickup चालक की मौत

मृतक बाइक सवारों की हुई शिनाख्त: घटना घटित होते ही बोलेरो में सवार सभी लोग भाग खड़े हुए, जिससे गाड़ी और उसकी सवारियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. हटा पुलिस के अनुसार बाइक सवार लोगों की शिनाख्त अनिल पटेल एवं दूसरे मृतक की शिनाख्त सुदीप पुत्र पुरुषोत्तम पटेल 30 वर्ष निवासी सुनावनी जिला पन्ना के रूप में की गई है. इनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाए गए हैं. हटा पुलिस के अनुसार बोलेरो की चेचिस और इंजन नंबर से उसकी डिटेल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. (Damoh Accident 2 died)

Last Updated :Nov 11, 2022, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.