दमोह। पथरिया रेलवे स्टेशन पर आज चलती हुई मालगाड़ी का कपलिंग (freight train coupling opened in damoh) खुलने से इंजन और डिब्बे अलग-अलग हो गए. स्थानीय लोगों ने समय रहते देख लिया, जिससे कि एक बड़ा हादसा टल गया.
इंजन से अलग हो गए डिब्बे
कटनी-बीना रेल खंड के बीच स्थित जिले के महत्वपूर्ण पथरिया स्टेशन पर आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. बीना की ओर से आ रही एक खाली मालगाड़ी का कपलिंग पथरिया स्टेशन (pathariya station damoh) के पास खुल गया. इंजन चालक को यह पता ही नहीं लगा कि कब कपलिंग खुलने से आधे खाली डिब्बे इंजन से अलग हो गए.
स्टेशन मास्टर ने रुकवायी मालगाड़ी
गाड़ी करीब 1 किलोमीटर तक आ गई निकल चुकी थी. सुबह-सुबह के वक्त हुई इस घटना को जैसे ही स्थानीय लोगों ने देखा तत्काल ही इसकी सूचना स्टेशन मास्टर (damoh station master) को दी. तब स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी को रुकवाया तथा उसे बैक कराकर वापस कब कपलिंग जोड़े गए. बाद में मालगाड़ी को चेक करके रवाना किया गया. इस दौरान करीब आधे घंटे तक गाड़ी वहीं खड़ी रही.
इंदौर में कैटरीना और विक्की को राजा रानी पान की पेशकश, आज है फर्स्ट मंथ मैरिज एनिवर्सरी
टल गया बड़ा हादसा
जिस समय कपलिंग खुल गई. उस समय बीना-कटनी पैसेंजर गाड़ी तथा कुर्ला-बनारस कामायनी एक्सप्रेस गाड़ियां उसी दिशा से पीछे आ रही थी. संयोगवश दोनों गाड़ियों की दूरी अधिक थी, अन्यथा पीछे से गाड़ियों में जोरदार टक्कर होती तथा एक बड़ा हादसा हो सकता था. अब घटना के बाद रेलवे के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.