ETV Bharat / state

नगर पालिका ने महिला के घर पर चलाया बुलडोजर, सदमे से हुई मौत, परिजनों ने शव रख किया हंगामा

author img

By

Published : Jul 8, 2019, 5:31 PM IST

मामला शांत कराती पुलिस

दमोह में कोर्ट के निर्देश के बाद पथरिया फाटक क्षेत्र में नपा कर्मचारियों ने बारिश के मौसम में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई. वहीं अतिक्रमण हटाए जाने के बाद सदमे में महिला कौशल्या परिहार को हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.

दमोह। कोतवाली थाना अंतर्गत नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने के बाद एक महिला की सदमें में मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों और वार्ड वासियों ने शव रखकर जमकर हंगामा मचाया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया है.


दमोह कोतवाली थाना अंतर्गत पथरिया फाटक के आसपास सड़क पर फैले अतिक्रमण को सही तरीके से नहीं हटाए जाने के मामले में याचिकाकर्ता प्रदीप राजपूत ने याचिका दायर की थी. कोर्ट के निर्देश के बाद पथरिया फाटक क्षेत्र में नपा कर्मचारियों ने बारिश के मौसम में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई. वहीं अतिक्रमण हटाए जाने के बाद सदमे में महिला कौशल्या परिहार को हार्ट अटैक आया और अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

अतिक्रमण हटने से सदमे में महिला की मौत


महिला की मौत के बाद उसके परिजनों और वार्ड वासियों ने याचिकाकर्ता के घर के सामने शव को रखकर जाम लगा दिया. साथ ही न्याय की गुहार लगाई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाइश देने की कोशिश की. लेकिन लोगों ने अतिक्रमण हटाने हटवाने वालों पर मामला दर्ज करने मांग की है. वहीं वार्ड वासियों ने याचिकाकर्ता को महिला की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझाइश देकर मामला शांत करा लिया है.

Intro:बरसात में टूटा अतिक्रमण तो सदमे में महिला की मौत, परिजनों सहित मोहल्ले वालों ने किया प्रदर्शन

हाई कोर्ट में याचिका लगाने वाले परिवार के घर के बाहर शव रखकर किया गया प्रदर्शन, पुलिस ने मामले को कराया शांत

भारी बारिश में अतिक्रमण तोड़ना कहां का कानून वार्ड की जनता पूंछ रही प्रशासन से

दमोह. जिला मुख्यालय पर नगर पालिका द्वारा हाई कोर्ट के निर्देश के बाद पथरिया फाटक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई. एक याचिकाकर्ता की याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने अतिक्रमण को सही तरीके से तोड़े जाने के निर्देश दिए थे. जिसके बाद नगरपालिका ने बारिश के मौसम में अतिक्रमण हटाओ मुहिम शुरू की. वही अतिक्रमण हटाए जाने के बाद सदमे में हुई महिला की मौत के चलते लोगों ने हंगामा कर शव रखकर प्रदर्शन किया.



Body:
दमोह कोतवाली थाना अंतर्गत पथरिया फाटक के आसपास सड़क पर फैले अतिक्रमण को सही तरीके से नहीं हटाए जाने के मामले में याचिकाकर्ता प्रदीप राजपूत द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दायर करते हुए जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ पक्ष रखा गया था. जिसके बाद कोर्ट ने अतिक्रमण को सही तरीके से हटाए जाने की बात कही थी. वहीं रविवार को पुलिस प्रशासन की मदद से जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण तोड़ा गया था. बारिश के मौसम में की गई इस कार्रवाई के बाद जहां अतिक्रमणकारियों में रोष व्याप्त था. वही रात के समय अतिक्रमण की चपेट में आए एक मकान में रहने वाली महिला कौशल्य परिहार को हार्ट अटैक आने के चलते अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मौत हो जाने के बाद परिजनों सहित वार्ड के लोगों ने याचिकाकर्ता के घर के सामने शव वाहन को रखकर जाम लगा दिया. साथ ही न्याय की गुहार लगाई. मामले की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को समझाइश देने की कोशिश की. लेकिन हालात बेकाबू होते नजर आए. वहीं लोगों ने अतिक्रमण हटाने वालों एवं हटवाने वालों पर मामला दर्ज करने मांग की. जहां वार्ड के लोगों ने याचिकाकर्ता पर इस मौत का जिम्मेदार होने का आरोप लगाया. हालांकि पुलिस ने जाम खुलवा कर लोगों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया है.

बाइट स्थानीय वार्ड वासी

बाइट पप्पू कसौटीया वार्ड पार्षद

बाइट रविंद्र गौतम थाना प्रभारी कोतवाली


Conclusion:नगर पालिका प्रशासन द्वारा की गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर शहर के लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में जब दमोह में भारी बारिश का अलर्ट है. साथ ही 3 दिन पहले 24 घंटे की बारिश ने लोगों को हलकान कर दिया था. वही अतिक्रमण तोड़े जाने के बाद सोमवार को भी दिनभर बारिश का दौर जारी रहा. ऐसे में लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा भारी बारिश के दिनों में अतिक्रमण तोड़कर लोगों को बेघर करना कहां का कानून है. इस मामले में नगर पालिका द्वारा तोड़े गए अतिक्रमण के कारण अब नगर पालिका प्रशासन आम जनता के कटघरे में आ गई है. वहीं सदमे में महिला की मौत ने आग में घी का काम किया है. ऐसे हालात में अब आगामी दिनों में नगर पालिका प्रशासन सहित जिला प्रशासन को और भी विरोध सहन करना पड़ सकता है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.