दमोह में डेंगू की दस्तक! एक हफ्ते में 15 केस मिले, 3 की संदिग्ध मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 11:04 PM IST

दमोह में डेंगू की दस्तक! एक हफ्ते में 15 केस मिले, 3 की संदिग्ध मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

दमोह में डेंगू (Dengue) के 15 मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है. जिले में डेंगू से 3 लोगों की मौत भी हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग अभी इन मौत को संदिग्ध मान रहा है.

दमोह। कोरोना के बाद अब डेंगू (Dengue) कहर बरपा रहा है, दमोह में एक हफ्ते में डेंगू (Dengue) से 3 मरीजों की मौत हो गई है. दमोह मे अभी तक 15 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है. डेंगू के मामले बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में हड़कंप मचा हुआ है. डेंगू के मामले सामने आने के बाद मलेरिया विभाग ने लार्वा की सैंपलिंग और जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

जहां मरीज मिलें उन क्षेत्रों में की जा रही है जांच

कौन सही मलेरिया विभाग या अस्पताल?

दमोह जिले में वायरल बुखार (Viral Fever) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, और इन मामलों के बीच अब डेंगू (Dengue) के मामले सामने आ रहे हैं. दमोह जिले में डेंगू के अब तक 15 केस सामने आ चुके हैं. हालांकि मलेरिया विभाग मात्र 12 केसों की पुष्टि कर रहा है. जबकि जिला अस्पताल के आरएमओ ने 15 मामलों की पुष्टि की है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 10 दिन में हिंडोरिया में दो, पटेरा में दो, तेंदूखेड़ा में एक, पथरिया में एक, जबेरा में एक तथा दमोह में 5 मामले सामने आए हैं. वही अभी तक के ताजा आंकड़ों को और मिला लिया जाए तो दमोह में डेंगू के पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. इस तरह कुल 15 मामले सामने आ चुके हैं.

डॉक्टरी की पढ़ाई में संघ के 'आइडिए' पर घमासान, बीजेपी को मिला संगठन का साथ, वीडी शर्मा बोले गांधी भी तो पढ़ाए जाते हैं ?

डेंगू से अब तक तीन मौत

शहर के बजरिया वार्ड क्रमांक एक में डेंगू (Dengue) से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. हालांकि मलेरिया विभाग इन मौतों को संदिग्ध मान रहा है. विभाग का कहना है कि मरने वाले लोगों ने अपनी जांच और उपचार निजी अस्पतालों में कराया है इसलिए अभी उनमें डेंगू होने की पुष्टि नहीं हुई है. जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. दिवाकर पटेल कहते हैं कि जिला अस्पताल में 15 एक्टिव केस थे, जिनमें से 11 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. अब मात्र चार केस एक्टिव हैं. वहीं 1 दिन पूर्व ही एक मरीज की और डेंगू से मौत हुई है. मरीज में पाए गए लक्षणों के आधार पर मौत डेंगू से प्रतीत होती है. इस तरह अब तक तीन मौतें हो चुकी हैं.

जहां मरीज मिलें उन क्षेत्रों में की जा रही है जांच

जिला मलेरिया अधिकारी यामिनी सिलारपुरिया कहती हैं कि "अभी तक दमोह में मात्र 12 केस डेंगू के सामने आए हैं. जिनमें से दो की मौत होने की जानकारी सामने आई है. उनकी मौत निजी अस्पतालों में उपचार के दौरान हुई थी. जहां डेंगू की एंटीजेन किट से जांच हुई थी जबकि हमारी विभाग में स्लाइड एवं अन्य तरीकों से जांच होती है. इसलिए हम उन मौतों को संदिग्ध मानकर चल रहे हैं. जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज निकले हैं वहां के आसपास के 200 घरों के पानी तथा लार्वा की जांच की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.