ETV Bharat / state

नवरात्र में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए युवा मूर्तिकार ने बना दी मां दुर्गा की हंसमुख प्रतिमा, आप भी देखकर रह जाएंगे दंग

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 1:28 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 2:12 PM IST

छिंदवाड़ा में युवा मूर्तिकार पवन प्रजापति ने माता रानी की एक से बढ़कर एक आकर्षक और मनमोहक दुर्गा प्रतिमाएं बनायी हैं. प्रतिमा में मां दुर्गा हंसती हुई बनाई गई हैं.

Maa Durga
मां दुर्गा

छिंदवाड़ा। जिले के सिंगोड़ी में युवा मूर्तिकार पवन प्रजापति ने माता रानी (Maa Durga) की एक से बढ़कर एक आकर्षक और मनमोहक दुर्गा प्रतिमाएं बनायी हैं. इनकी बनाई मूर्ति देखने से लगता है मानों देवी जीवंत विराजमान हैं. लोग दूर-दूर से यहां मूर्ति लेने आते हैं.

मां दुर्गा की जीवंत प्रतिमा.

कई जिलों में है इनकी मूर्तियों की मांग
छिंदवाड़ा जिले सहित आसपास के जिले नरसिंहपुर, बैतूल, होशंगाबाद, सिवनी सहित विभिन्न क्षेत्रों और जिले में यहां की दुर्गा प्रतिमाएं पहुंची हैं. लोगों ने मातारानी की मूर्ति को विराजित किया है. सिंगोडी के मूर्तिकार पवन राजेंद्र प्रजापति ने बताया की कोरोना ने लोगों को जीना सिखा दिया है. किंतु बहुत से लोगों के परिवार के सदस्यों के खोने के चलते चेहरे पर मायूसी देखने को मिलती है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीर
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मातारानी के मनमोहक हस मुख चेहरे वाली दुर्गा प्रतिमा (maa durga statue) बनायीं हैं. ताकि लोग मूर्ति को देखकर अपने गमों को भूलकर छोटी सी जिंदगी को खुशी से बिता लें. पवन ने मातारानी का हंसता हुआ मुख बनाया है. उन्होंने कहा कि यह सब मेरे माता पिता के आशीर्वाद से और उनके द्वारा सिखाई गई कला है. उनकी मेहनत से आज मैं गणेश प्रतिमा, दुर्गा प्रतिमा, लक्ष्मी प्रतिमा बना लेता हूं. इसके अलावा स्केच आदि अनेक प्रकार की कलाओं के माध्यम से क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिसकी बधाइयां और मनमोहक प्रतिमा की वीडियो ओर फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

शारदीय नवरात्रि 2021: स्कंदमाता की इस विधि से करें पूजा, जान लें शुभ मुहूर्त, भोग, मंत्र और मां की आरती

मां दुर्गा की आकर्षक प्रतिमा सोशल मीडिया और फेसबुक सहित व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल हो रही हैं. लोग हंसती हुई माता की प्रतिमा देखने के लिए सिंगोड़ी के प्रसिद्ध मूर्तिकार पवन प्रजापति के घर पहुंच रहे हैं. नवरात्र प्रारंभ होने पर हंसते हुए माता रानी की मनमोहक और सुंदर आकर्षक मूर्तियां बनाकर मूर्तिकार पवन प्रजापति ने लोगों का मन मोह लिया है.

Last Updated : Oct 10, 2021, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.