ETV Bharat / state

शांति समिति की बैठक में घरों में रहकर त्योहार मनाने पर बनी सहमति

author img

By

Published : Jul 28, 2020, 10:55 AM IST

कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमें सभी धर्मगुरु मौजूद रहे, जहां सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि आने वाले सभी त्योहारों जैसे ईद उल अजहा, रक्षाबंधन, विश्व आदिवासी दिवस, तीज, गणेश चतुर्थी, गणेश विसर्जन, भुजलिया, जन्माष्टमी, ऋषि पंचमी, मोहर्रम आदि को कोरोना संक्रमण देखते हुए घर पर ही शांति से मनाया जाए.

Shanti committee meeting for upcoming festivals concluded
शांती समिति की बैठक

छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. जिसमें सभी धर्मगुरु मौजूद रहे, जहां सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि आने वाले सभी त्योहारों जैसे ईद उल अजहा, रक्षाबंधन, विश्व आदिवासी दिवस, तीज, गणेश चतुर्थी, गणेश विसर्जन, भुजलिया, जन्माष्टमी, ऋषि पंचमी, मोहर्रम आदि को कोरोना संक्रमण देखते हुए घर पर ही शांति से मनाया जाए.

कलेक्टर ने कहा कि हम सभी के मन में यह श्रद्धा और आस्था हो कि हम सभी त्योहार आनंद के साथ घर पर ही मनाएं. मानव जीवन सबसे ऊपर है और वर्तमान समय में किसी भी त्योहार को भावनाओं के आवेग में बहकर मनाने के स्थान पर आत्मनियंत्रण रखना बहुत जरूरी है.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये सभी की आस्था और श्रद्धा को ध्यान में रखते हुये सभी मिलजुलकर घर पर ही हर्ष और उल्लास के साथ त्योहार मनाएं. समिति के सदस्यों ने बैठक में जो सुझाव दिए, उस पर कलेक्टर ने कहा कि शासन और गृह विभाग ने जो भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उनके अनुसार सभी त्योहारों पर व्यवस्था की जाएगी.

कलेक्टर ने कहा कि हर रविवार को लॉकडाउन जारी रहेगा, जिसे भी जरूरी सामान खरीदना है, वह रविवार से पहले खरीद ले. किसी भी सार्वजनिक स्थल पर कोई कार्यक्रम नहीं होगा और न ही बाजारों में भीड़ दिखे, इसका भी खासा ध्यान रखा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.