MP Crime News: छिंदवाड़ा में ज्वेलरी की दुकान में लूट की कोशिश, फायरिंग में संचालक घायल, शिवपुरी में किसान के घर चोरी

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 2:29 PM IST

Robbery attempt in jewelers shop in chhindwara

छिंदवाड़ा के छोटी बाजार मैन रोड पर दिनदहाड़े बाइक सवार लुटेरे ने एक सोने चांदी की दुकान में लूट का प्रयास किया. लूट के दौरान आरोपी ने दुकान संचालक पर गोली भी दागी, जिससे वह गंभीर रूप से हालत हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने लुटेरे को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

छिंदवाड़ा में ज्वेलरी की दुकान में लूट की कोशिश

छिंदवाड़ा। नगर के व्यस्ततम इलाके छोटी बाजार के दुर्गा श्री ज्वेलर्स की दुकान में लगभग 10:15 पर हवाई फायरिंग हुई, उसके बाद आरोपी के द्वारा दुकान संचालक सोहन ताम्रकार को पेट और पैर पर गोली मार दी (Robbery Attempt in Jewellery shop) . उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से नागपुर रेफर कर दिया गया है. बाइक सवार लुटेरा बकायदा दुकान में पहुंचा जो पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान भी उठाता है. आमतौर पर ऐसे हथियार देखने को नहीं मिलते हैं, लेकिन इस प्रकार के हथियार से वारदात को अंजाम देना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है.

आरोपी के पास से मिला सेना का आई कार्ड: ईटीवी भारत को प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पहले लुटेरों ने पैसों की मांग की जब दुकानदार ने पैसे देने से मना किया तो उस पर गोली चला दी गई. इस मामले में एसपी विनायक वर्मा ने बताया है कि आरोपी के पास से एक आई कार्ड मिला है जिसमें खुद को सेना का जवान बताया गया है. हालांकि वह सेना में है या नहीं इस बात का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है जिससे पूछताछ जारी है.

MP में नहीं थम रही आपराधिक घटनाएं, खरगोन में युवती के साथ लूट और हत्या, भोपाल में नाबालिग से रेप

शिवपुरी में किसान के घर चोरों का धावा: कोलारस विधानसभा क्षेत्र के तेंदुआ थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम तेंदुआ में दिनदहाड़े चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर सूने घर में रखे लाखों रुपए नगदी और सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित किसान की शिकायत पर तेंदुआ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. फरियादी राकेश धाकड़ उम्र 45 वर्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं एक किसान हूँ, हाल ही में खेतों में टमाटर की खेती की थी, खेतों में टमाटर की तुड़ाई का काम चल रहा है. इसीलिए परिवार सहित दिनभर खेत पर ही रहना पड़ता है. रविवार को भी खेत पर गया हुआ था. जब उसकी पत्नी घर पहुंची तो देखा कि देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ था.अलमारी में रखे 2 लाख 75 हजार रुपए, दो जोड़ी चांदी की पायलें, चांदी की करधौनी, एक सोने के पैंडल वाला मंगलसूत्र भी गायब था.

इंदौर में 4 चेन स्नेचर गिरफ्तार: इंदौर के भवर कुआं थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई थी, इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच और भवर कुआं पुलिस ने बिहार के रहने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो इंदौर शहर में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की चैन, 4 मोबाइल एवं दोपहिया वाहन जब्त किया है. थाना प्रभारी ने कहा कि ''आगे की पूछताछ के लिए पुलिस आरोपियों का रिमांड लेगी''.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.