ETV Bharat / state

खो गए हैं कमलनाथ! ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा बंपर इनाम... जानें क्या है मामला

author img

By

Published : May 20, 2023, 9:50 AM IST

छिंदवाड़ा के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ को ढूंढ कर लाने वाले पर बंपर इनाम रखा है और उनको ढूंढने के लिए दूरबीन रथ निकाला है. दरअसल बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि कमलनाथ जब से विधायक बने हैं एक बार भी विधानसभा क्षेत्र नहीं पहुंचे, उन्हें बस चुनाव के टाइम यहां की जनता की याद आती है.

MP BJP flagged off doorbeen rath
ढूंढ कर लाने वाले को मिलेगा बंपर इनाम

छिंदवाड़ा। बीजेपी ने छिंदवाड़ा में दूरबीन रथ निकालकर छिंदवाड़ा विधायक व पूर्व सीएम कमलनाथ को ढूंढने का अभियान चलाया है और घोषणा की है कि कमलनाथ को ढूंढ कर लाने वाले व्यक्ति को बंपर इनाम दिया जाएगा. बीजेपी का कहना है कि "विधायक बनने के बाद कमलनाथ अपने विधानसभा क्षेत्र में एक बार भी नहीं पहुंचे हैं, सिर्फ चुनावी मौसम में उन्हें जनता की याद आती है."

doorbeen rath in search of kamal nath
कमलनाथ को ढूंढ कर लाओ और बंपर इनाम पाओ

कमलनाथ को ढूंढ कर लाओ और बंपर इनाम पाओ: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पत्रकार वार्ता लेकर जानकारी दी कि "छिंदवाड़ा विधानसभा की जनता अपने विधायक कमलनाथ को दूरबीन लेकर तलाश कर रही है, पिछले 4 साल में कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा के एक भी गांव नहीं पहुंचे हैं. जनता की समस्या भी नहीं सुनी और आज तक विधानसभा में छिंदवाड़ा का कोई भी मुद्दा नहीं उठाया, ये सिर्फ चुनाव में नजर आते हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जनता की मदद करने आगे आए हैं, भारतीय जनता पार्टी के युवा कार्यकर्ता अब जनता को साथ लेकर छिंदवाड़ा विधायक को दूरबीन लेकर ढूंढने निकले हैं."

कांग्रेस में चल रहा परिवारवाद: इसके साथ ही बीजेपी जिला अध्यक्ष ने कमलनाथ पर परिवारवाद की राजनीति का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "पिछले 42 सालों से छिंदवाड़ा से राजनीति कर रहे कमलनाथ सिर्फ अपने परिवार को ही आगे बढ़ा पाए हैं, वे खुद यहां से सांसद रहे, उनकी पत्नी यहां से सांसद रही, उनके बेटे यहां से सांसद है और अब वे अपनी बहू को भी छिंदवाड़ा में राजनीति करने के लिए लेकर आए हैं."

  1. चुनावी साल में कमलनाथ का 'बिजली' दांव, 100 यूनिट माफ और 200 में हाफ
  2. कमलनाथ की बड़ी घोषणा-100 यूनिट तक बिजली बिल माफ,OPS भी लागू करेंगे
  3. 2023 में बिजली के सहारे कमलनाथ की नैया लगेगी पार! जानें मिलेगी जीत या होगी हार

4 सालों में कमलनाथ ने नहीं किया छिंदवाड़ा का दौरा: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कहा कि "पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा विधायक कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में सवा साल में छिंदवाड़ा की जनता का कोई भला नहीं किया. ये किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करने की घोषणा कर सरकार में आए थे, लेकिन उन्होंने आज तक किसी वादे को पूरा नहीं किया. इसके अलावा विधायक कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा के एक भी गांव में आज तक नहीं पहुंचे, इसलिए छिंदवाड़ा की जनता उन्हें दूरबीन लेकर ढूंढ रही है और छिंदवाड़ा की जनता की समस्या का निराकरण भाजपा के कार्यकर्ता कर रहे हैं. जबकि एक जनप्रतिनिधि होने के नाते कमलनाथ का फर्ज बनता है कि जनता की समस्या का निराकरण करें, सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाएं. सिर्फ भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है, इसके अतिरिक्त विधायक रहते हैं कमलनाथ कोई भी काम नहीं कर रहे हैं. वे सिर्फ झूठे वादे करके दोबारा सरकार में आना चाहते हैं, लेकिन जनता इनकी कलाकारी समझ चुकी है. यह नारी सम्मान योजना की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपनी ही पत्नी अलका नाथ को सांसद पद से हटाकर नारी का अपमान किया था. इसके साथ ही उन्होंने मीना राय को नगर पालिका अध्यक्ष पद से हटाया और कांता सदारंग को महापौर पद से हटाने की कोशिश की, जो नारी का अपमान है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.