ETV Bharat / state

Ladli Behna Yojana: कमलनाथ बोले- एक बार फिर सौदागर शिवराज ने बहनों के प्यार और स्नेह की लगा दी बोली

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 8:05 PM IST

लाडली बहनों को भविष्य में 3 हजार रुपए दिए जानें के सीएम शिवराज की घोषणा पर पीसीसी चीफ ने तंज कसा है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कमलनाथ ने कहा कि ये भाई का प्रेम नहीं बल्कि सौदागर की सौदेबाजी है.

Kamal Nath on cm shivraj
शिवराज पर कमलनाथ का तंज

छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में महिलाओं को 3 हजार रुपए तक देने की घोषणा के बाद कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कहा है कि शिवराज सिंह चौहान के भाई का प्रेम नहीं बल्कि सौदागर की सौदेबाजी दिखाई दे रही जो मध्य प्रदेश की परंपरा की परंपरा नहीं है. पूर्व सीएम ने ट्वीट में लिखा है कि शिवराज जी, आदर, सम्मान और स्नेह की कभी बोली नहीं लगाई जाती. इसमें कोई मोल-भाव नहीं होता. यह हृदय और भावना के विषय है. लेकिन कल जिस तरह से लाडली बहना योजना में आपने रकम बढ़ाने के दावे किए वह किसी भाई का प्रेम नहीं बल्कि किसी सौदागर की सौदेबाजी लग रही थी.

  • शिवराज जी,
    आदर, सम्मान और स्नेह कि कभी बोली नहीं लगाई जाती। इसमें कोई मोल-भाव नहीं होता। यह हृदय और भावना के विषय हैं। लेकिन कल जिस तरह से लाडली बहना योजना में आपने रकम बढ़ाने के दावे किए वह किसी भाई का प्रेम नहीं बल्कि किसी सौदागर की सौदेबाजी लग रही थी।
    इस तरह बोली लगाना…

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सौदेबाजी की घोषणाओं पर विश्वास नहीं: Tweet में कमलनाथ ने आगे लिखा कि इस तरह बोली लगाना मध्यप्रदेश की परंपरा नहीं. मध्य प्रदेश भारत का हृदय प्रदेश है. हम दिल जोड़ते हैं, रिश्ते जोड़ते हैं, संबंध जोड़ते हैं लेकिन आपका भी कोई कसूर नहीं है, सौदेबाजी की सरकार सौदेबाजी की भाषा ही बोल सकती है. आपका आत्मविश्वास हिल चुका है. प्रदेश की समस्त जनता और नारी शक्ति आपके झूठ को समझ चुकी है. सौ बार झूठ को दोहराने से वह सत्य नहीं हो सकता. इसलिए मध्य प्रदेश की बहनें सौदेबाजी की सरकार की सौदेबाजी की घोषणाओं पर विश्वास नहीं कर रही हैं. उन्हें पता है कि 4 महीने बाद कांग्रेस सरकार बनेगी और उन्हें नारी सम्मान योजना में रुपए 1500 हर महीने और ₹ 500 में गैस सिलेंडर मिलेगा. बहनों के परिवारों को 100 यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट हाफ मिलेगी. प्रदेश की नारी को समग्र सम्मान मिलेगा.

सीएम की घोषणा: शनिवार को जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान करीब 1 करोड़ 20 लाख महिलाओं के खाते में ₹1000 ट्रांसफर किए गए. यह महिलाओं को हर महीने कि 10 तारीख को 1 हजार रुपए खाते में आएंगे. इसी दौरान सीएम ने घोषणा की है कि अभी सिर्फ 1 हजार रुपए बहनों के खाते में डाले जा रहे हैं लेकिन भी इस राशि को 3000 तक बढ़ाएंगे.

Also Read

फिर कर्ज माफी की घोषणा: 4 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ लगातार ग्रामीण इलाकों में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इसी के चलते वे मैनीखापा पहुंचे जहां उन्होंने किसान सम्मेलन में किसानों से कहा कि 2 लाख रुपए तक का कर्जा माफ करना उनकी सरकार ने शुरू कर दिया था लेकिन शिवराज सिंह सरकार आते ही यह काम रुक गया है. एक बार फिर कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनेगी तो सभी किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्जा फिर से माफ किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.