छिंदवाड़ा में प्रधान आरक्षक का कत्ल कर सिवनी के जंगल में दफनाया, पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 1:49 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 4:04 PM IST

Head constable killed in Chhindwara

छिंदवाड़ा के चांद थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक की उसके ही परिचितों ने हत्या कर दी और शव को सिवनी जिले के बम्होड़ी जंगल में दफना दिये, जिसे चौरई पुलिस ने निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

छिंदवाड़ा। चांद पुलिस थाने में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक विजय बघेल की हत्या कर शव को सिवनी के बम्होड़ी जंगल में दफना दिया गया, जिसके बाद चौरई पुलिस ने बुल्डोजर से खुदवाकर शव को निकलवाया है. मृतक प्रधान आरक्षक मूलत: सिवनी के जैतपुर गांव का रहने वाला था, जिसकी पदस्थापना करीब 15-20 दिन पहले छिंदवाड़ा पुलिस लाइन से चांद थाने में की गई थी.

20 सितंबर से लापता था हवलदार

पुलिस के मुताबिक दो दिन पहले 20 सितंबर को प्रधान आरक्षक विजय बघेल के लापता होने की सूचना पर छानबीन शुरू की गई, संदिग्धों से पूछताछ में पता चला कि चौरई में प्रधान आरक्षक की हत्या कर शव को सिवनी के बरघाट बम्होड़ी के जंगल में दफनाया गया है. इसके बाद 23 सितंबर गुरुवार सुबह आरोपित को साथ लेकर चौरई पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई कर शव निकाला है.

पी.एस बालरे, एसडीओपी

पैसे के लेन-देन में परिचितों ने की हत्या

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या में शामिल आरोपी राहुल नेमा सिवनी के बारा पत्थर क्षेत्र का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि मृतक ASI और आरोपी एक दूसरे से पहले से परिचित थे. हत्या का कारण फिलहाल पैसों का लेनदेन बताया जा रहा है, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक प्रधान आरक्षक का शव बरामद कर लिया गया है और 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

Last Updated :Sep 23, 2021, 4:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.