ETV Bharat / state

Gotmar Mela 2022 आस्था के नाम पर 27 अगस्त को फिर बरसेंगे परंपरा के नाम पर पत्थर

author img

By

Published : Aug 25, 2022, 11:54 AM IST

Administration preparations
प्रशासन की तैयारियां

हर साल भादो मास के कृष्ण पक्ष में अमावस्या पोला त्योहार के दूसरे दिन छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में गोटमार मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले में परंपरा के नाम पर एक गांव के लोग नदी के दूसरी पार के लोगों पर पर पत्थर बरसाते हैं. 27 अगस्त को होने वाल इस मेले का जायजा लेने कलेक्टर और एसपी पांढुर्णा पहुंचे.Gotmar Mela 2022, pandhurna gotmar mela,chhindwara pandhurna Administration

छिन्दवाड़ा। जिले में हर साल विश्व प्रसिद्ध गोटमार मेले का आयोजन किया जाता है. इस मेले में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. वहीं गोटमार मेले की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर और एसपी पांढुर्णा पहुंचे. जहां व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों का कार्य विभाजन किया. इसके अलावा कलेक्टर ने मेला स्थल की साफ-सफाई से लेकर पूरे खेल की वीडियोग्राफी करने के भी निर्देश दिए हैं.

नियमों के दायरे में रहकर खेलें खेल-कलेक्टर
छिन्दवाडा जिले के पांढुर्णा शहर में हर साल पोले के दूसरे दिन गोटमार का आयोजन किया जाता है. जिसमें जाम नदी के मध्य पलाश के पेड़ (झंडा) की स्थापना ग्राम सांवरगांव के निवासियों द्वारा की जाती है. इस वर्ष 27 अगस्त को आयोजित गोटमार मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने और विभिन्न प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिये कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल आज पांढुर्णा पहुंचे. जहां नगरपालिका परिषद पांढुर्णा के इंदिरा मंगल भवन में कलेक्टर सुमन की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. गोटमार मेला शांति समिति सदस्य, नगर पालिका पांढुर्णा के पार्षदगण, नगर के नागरिक और पत्रकार मौजूद रहे. जिनसे चर्चा एवं सुझाव के बाद महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में कलेक्टर ने कहा की पंरपरा व्यक्ति के जीवन से बड़ी नहीं होती, इसीलिए इस खेल को नियमों के दायरे में रहकर ही खेला जाये.

अधिकारी कर्मचारियों को सौंपी जिम्मेदारियां
नदी में पानी अत्यधिक मात्रा में है जिससे दुर्घटना होने की संभावनाएं अधिक हैं. एक ओर जहां कोविड प्रभावी है, वहीं दूसरी ओर अत्याधिक वर्षा के कारण दुर्घटना की संभावनायें बढ़ गईं हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने युवाओं से अपील की है कि नदी में झंडे की स्थापना नहीं करते हुए पुल पर ही की जाये एवं उसके निकालने का समय पूर्ववत निर्धारित किया जाये. उन्होंने प्रशासन एवं पुलिस को मेले में उत्पन्न गतिरोध के निराकरण के लिये सजग रहने और चिकित्सा विभाग को अपनी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिये है. साथ ही नदी में पानी की अत्यधिक मात्रा को देखते हुए गोताखोर की टीम, बोट व नदी में आवश्यकता के अनुसार जाली, बैरीकेडिंग की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये गये हैं. बैठक में पुलिस अधीक्षक अग्रवाल ने मौजूद सभी के द्वारा गोटमार मेला आयोजन पर दिये गये सुझावों का स्वागत करते हुये बताया कि शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस व प्रशासन स्तर पर पर्याप्त व्यवस्था की जायेगी.

मेला स्थल की होगी साफ-सफाई
बैठक में प्रशासनिक व्यवस्थाओं के अंतर्गत मेला स्थल की साफ-सफाई एवं पेयजल, फायर वाहन, चेक पोस्ट, बाजार व्यवस्थापन, चिकित्सा व्यवस्था, वीडियोग्राफी आदि के संबंध में विभिन्न व्यवस्थाएं निर्धारित करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए. मेला स्थल की साफ-सफाई मेला दिवस से 4 दिन पूर्व से करने और मेला स्थल से पत्थरों को हटवाने को भी कहा गया है. बैठक में निर्देश दिये गये कि मेला स्थल के पास स्थित कुएं पर बेरिकेडिंग कर ढकाई का कार्य करें व केकतपुरे श्रीराम मंदिर में वाटरप्रूफ पंडाल व अन्य आवश्यक व्यवस्था के साथ ही आवश्यकता के अनुसार मेला परिसर में पेयजल व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें. इसके लिये निकटतम नगरपालिका परिषद सौंसर से भी फायर वाहन मंगाकर व्यवस्था बनाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी पांढुर्णा को दिये.

गोटमार मेले को लेकर पुलिया से पत्थर हटाने में लगी नपा, तैयारियों में जुटी पुलिस

पत्थरों के अवैध परिवहन पर लगेगी लगाम जांच चौकियों पर होगी निगरानी
पत्थरों का परिवहन और अवैध शराब के परिवहन को रोकने के लिये चेक पोस्ट (नाका) स्थापित करने, मेला स्थल व चेक पोस्ट के लिये बांस-बल्ली एवं जाली की व्यवस्था वन विभाग से कराने,गोटमार मेला पुलिया एवं रामधक्का पुलिया के नीचे जाली व बेरिकेडिंग की व्यवस्था करने के लिये अनुविभागीय अधिकारी/उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पांढुर्णा को दिये. प्रत्येक चेक पोस्ट पर एक आबकारी कर्मचारी, एक खनिज कर्मचारी, एक वनरक्षक व ग्राम कोटवार सम्मिलित रूप से रहेंगे. आबकारी कर्मचारी और खनिज कर्मचारियों की नियुक्ति जिला स्तर से, वनरक्षक की नियुक्ति वन परिक्षेत्र अधिकारी पांढुर्णा, पुलिस आरक्षक की नियुक्ति नगर निरीक्षक पांढुर्णा एवं कोटवारों की नियुक्ति तहसीलदार पांढुर्णा स्तर से की जाकर सूचना अनुविभागीय दंडाधिकारी पांढुर्णा के कार्यालय को मोबाईल नंबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इन सभी दलों के प्रभारी आबकारी निरीक्षक वृत्त पांढुर्णा रहेंगे. गोटमार मेला मनाये जाने के कारण गोटमार मेले में लगने वाली सभी दुकानों को गोटमार मेला स्थल से अन्यत्र किए जाने की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी पांढुर्णा द्वारा की जायेगी.

गोटमार खिलाड़ियों के इलाज के लिए लगाए जाएंगे कैंप

गोटमार मेले में पूर्ण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा व्यवस्था के अंतर्गत दोनों पक्षों में गोटमार खिलाडियों के प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सा कैंप लगाए जाएंगे.सावरगांव क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था का विस्तार करने के लिये निर्देशित किया गया है. चिकित्सा व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार बी.एम.ओ.पांढुर्णा का होगा. पांढुर्णा क्षेत्र के सभी विश्राम गृह 24 से 27 अगस्त तक के लिये पूर्ण रूप से आरक्षित किये गये हैं. इस अवधि में कक्षों का आरक्षण एसडीएम व तहसीलदार पांढुर्णा की अनुमति के बिना नहीं किया जायेगा. गोटमार मेले के दिन कानून एवं शांति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये प्रत्येक महत्वपूर्ण घटना की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. जिसके लिये वीडियोग्राफी एवं ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी कैमरे और सीधे प्रसारण की व्यवस्था व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी पांढुर्णा द्वारा की जायेगी.(Gotmar Mela 2022, pandhurna gotmar mela,chhindwara pandhurna Administration)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.