ETV Bharat / state

सांकेतिक रूप से होगा गोटमार मेले का आयोजन, पुलिस ने पूरी की तैयारियां

author img

By

Published : Aug 18, 2020, 1:39 PM IST

Gotmar fair will be organized in a symbolic way
गोटमार मेला

पांढुर्ना में कई सालों से चली आ रही गोटमार मेले की परंपरा पर इस साल कोरोना वायरस के चलते मात्र सांकेतिक रूप से आयोजित होगा, जिसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं.

छिंदवाड़ा। पांढुर्ना में कई सालों लग रहे गोटमार मेले के आयोजन के लिए मंगलवार को मेला समिति और प्रशासनिक अधिकारियों की बीच चर्चा हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि इस साल कोरोना वायरस के चलते मेला मात्र सांकेतिक रूप से आयोजित होगा, जिसके लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. मेले को लेकर विवेक अग्रवाल ने बताया कि किसी भी हालत में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

चौकस रहेगी पुलिस व्यवस्था

प्रशासन की तैयारी पूरी
गोटमार मेला 19 अगस्त को होना है लेकिन कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन ने इस मेले पर प्रतिबंध लगाकर 18 और 19 अगस्त को कर्फ्यू का आदेश जारी कर दिया है. पांढुर्णा सीमा क्षेत्र के 7 रास्तों को सील कर दिया गया है इन सभी रास्तों पर पुलिस तैनात है जहां से परिवहन और आने जाने वालो पर पूर्णरूप से पाबंदी लगा दी गई है.

Gotmar fair will be organized in a symbolic way
सड़के सील

स्वास्थ्य विभाग तैयार
मेले के दौरान घायल लोगों की मलहम पट्टी करने की व्यवस्था में स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी से जुट गई है. जिला मुख्यालय से गोटमार में घायल लोगों की मलहम पट्टी कराने के लिए दवाईयों की खेप पांढुर्णा सरकारी अस्पताल में पहुंच चुकी है.

Gotmar fair will be organized in a symbolic way
दवाइयों की खेप तैयार

मेले के दौरान हर साल यहां पर धारा 144 लागू रहती है, उसके बाद भी बड़ी संख्या में लोग इस मेले में हिस्सा लेते हैं और बरसों पुरानी चली आ रही एक दूसरे पर पत्थर मारकर झंडा तोड़ने की और उसे ले जाने को लेकर पत्थर बरसाने की खूनी परंपरा निभाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.