Chhindwara MP Fire छिंदवाड़ा में मकान में लगी आग से बच्ची की मौत, चार लोग गंभीर रूप से झुलसे

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 6:50 PM IST

Updated : Sep 1, 2022, 7:19 PM IST

Chhindwara MP Fire

छिंदवाड़ा जिले के उमरेठ के नेहरू चौक में एक मकान में आग लग गई. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई तो वहीं 4 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं. इनका अस्पताल में इलाज जारी है. आग लगने की घटना रात्रि में दो से तीन बजे के बीच की है. उस समय घर के सभी लोग गहरी नींद में थे. पड़ोसियों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी. Fire incident Chhindwara MP, Girl dies fire in house, Four people seriously scorched

छिंदवाड़ा। मकान में भीषण आग लगने के कारण एक ही परिवार के 5 सदस्य झुलस गए. बच्ची की इलाज के दौरान नागपुर में मौत हो गई. यह आग कैसी लगी, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही. दरअसल, मकान से आ रहे शोर और धमाके से आसपास के लोगों पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और आग से झुलसे लोगों को उपचार के लिए छिंदवाड़ा के निजी अस्पताल पहुंचाया गया.

Chhindwara MP Fire
छिंदवाड़ा में मकान में लगी आग से बच्ची की मौत

दो लोगों को नागपुर रेफर किया : डॉक्टरों ने उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे दो लोगों को नागपुर रेफर कर दिया गया तो वहीं तीन लोगों का उपचार जिला अस्पताल पर चल रहा है. उमरेठ में नेहरू चौक निवासी सुभाष साहू के मकान में देर रात्रि दो से तीन के बीच अचानक आग लगने की घटना हुई. उस समय परिवार के सदस्य सभी सो रहे थे. शोर और धमाके की आवाज सुनकर आसपास में रहने वाले लोग पहुंचे और पुलिस की मदद से घायल सुभाष साहू और उनकी पत्नी सहित बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया है.

Chhindwara MP Fire
छिंदवाड़ा में मकान में लगी आग से बच्ची की मौत

Watch video: तीन मंजिला मकान में लगी आग बुझाने की कोशिश कर रहे लोगों पर गिरी छत, एक की मौत 6 घायल

कारणों का पता नहीं चला : पुलिस मामले की जांच कर रही है.नायब तहसीलदार सुनयना ब्रहम्में ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सुभाष साहू के मकान में आग लग गई थी. जिसमें सुभाष साहू की पत्नी सहित तीन बच्चे झुलसे हैं. उनको रात में ही उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया था. प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर कर दिया गया है. जांच की जा रही है, जो भी जांच के बाद पाया जाएगा. उसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated :Sep 1, 2022, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.