ETV Bharat / state

Gaurishankar Bisen on Kamalnath गौरीशंकर बिसेन बोले कमलनाथ को नमस्कार करने के बाद ही छिंदवाड़ा आया हूं

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 4:29 PM IST

छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे बीजेपी नेता गौरीशंकर बिसेन ने ऐसा बयान दिया कि एक बार फिर उनकी पूर्व सीएम कमलनाथ से नजदीकियों के चर्चे होने लगे.गौरीशंकर बिसेन ने कहा वो कमलनाथ को नमस्कार करके ही छिंदवाड़ा आए हैं.Gaurishankar Bisen On Kamalnath,Gaurishankar Bisen Chhindwara, Former CM Kamal Nath

Gaurishankar Bisen and Kamal Nath
गौरीशंकर बिसेन और कमलनाथ

छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा पहुंचे पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए हंगामा खड़ा कर दिया है. गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि छिंदवाड़ा आने से पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को नमस्कार करने के बाद उनसे चर्चा की. वे उसके बाद वे छिंदवाड़ा पहुंचे हैं, हालांकि उन्होंने इसे शिष्टाचार बताया है.

गौरीशंकर बिसेन का बयान

10 साल छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री रहे हैं गौरीशंकर बिसेन
भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता गौरीशंकर बिसेन 2008 से लेकर 2018 तक छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री रह चुके हैं. पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष बनने के बाद उनका छिंदवाड़ा का पहला दौरा था. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि वे पूर्व मुख्यमंत्री व देश के कद्दावर नेता कमलनाथ से चर्चा करने के बाद ही छिंदवाड़ा पहुंचे हैं.

कमलनाथ से नज़दीकियों के भी कई बार लगे हैं आरोप
भाजपा के कई बड़े नेताओं के कमलनाथ से संपर्क होने की चर्चाएं अक्सर रहती है. खुद कमलनाथ भी कई बार कह चुके हैं कि भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. पहले भी भाजपा के बाद कई बड़े नेताओं पर कमलनाथ से आपसी सामंजस्य का आरोप लग चुका है. कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश के दौरे पर आए ओवैसी ने भी कमलनाथ से भाजपा के सांठगांठ का बयान दिया था. ऐसे में समय में गौरीशंकर बिसेन का बयान काफी मायने रखता है.

Ex CM Kamal Nath बोले, विदिशा में आदिवासियों को गोली मारने के मामले में शिवराज माफी मांगें

गौरीशंकर बिसेन के बयान के कई राजनीतिक मायने

गौरीशंकर बिसेन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफी करीबी माने जाते हैं लेकिन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से काफी दिनों से बिसेन नाराज भी चल रहे हैं. बालाघाट जिले से ही रामकिशोर नानो कावरे को मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल में जगह मिली है लेकिन गौरीशंकर बिसेन की उपेक्षा की गई इसको लेकर भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि गौरीशंकर बिसेन कमलनाथ से काफी नजदीकियां बढ़ा रहे हैं.

प्रीतम लोधी के बयान का किया खण्डन कहा-ब्राह्मण हमेशा पूजनीय

ब्राह्मणों को लेकर प्रीतम लोधी के दिए गए बयान का उन्होंने खंडन करते हुए कहा कि ब्राह्मण और पंडित हमेशा से पूजनीय रहे हैं और वे पूजनीय रहेंगे. प्रीतम लोधी के बयान का उन्होंने विरोध किया. साथ ही कहा कि भाजपा पार्टी उन्हें जो काम देगी उसका वह निष्ठा से पालन करेंगे. छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा का उन्हें प्रभारी बनाया गया है, वे उसके लिए लगातार काम करेंगे.(Gaurishankar Bisen On Kamalnath,Gaurishankar Bisen Chhindwara, Former CM Kamal Nath)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.