Congress Rally: छिंदवाड़ा में कांग्रेस विधायक का विवादित बयान, CM को बताया किसानों का हत्यारा

author img

By

Published : Jan 23, 2023, 10:49 PM IST

Updated : Jan 23, 2023, 11:04 PM IST

Congress Rally

छिंदवाड़ा में कांग्रेस ने किसान समर्थित रैली निकाली. रैली में हजारों की संख्या में किसान भी शामिल हुए. रैली में सौंसर विधायक विजय चौरे ने सीएम शिवराज को किसानों का हत्यारा कहा है.

कांग्रेस विधायक का विवादित बयान

छिन्दवाड़ा। सौसर में कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में कपास का दाम बढ़ाने की मांग को लेकर आक्रोश रैली निकाली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के हजारों किसान इस रैली में शामिल हुए. जहां शासन के नाम एक ज्ञापन प्रभारी पांढुर्ना एसडीएम आरआर पांडे और एडिशनल एसपी संजीव कुमार को सौंपा. वहीं इस दौरान सौसर विधायक विजय चौरे ने सीएम शिवराज पर विवादित बयान देते हुए उन्हें किसानों का हत्यारा तक कह डाला.

सड़कों पर उतरे किसान: सोमवार को सौसर में किसानों का एक बड़ा आंदोलन देखने मिला. जहां ब्लॉक कांग्रेस के तत्वाधान में आयोजित किसान आक्रोश महारैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के हजारों किसान शामिल हुए. जिसमें शासन के नाम एक ज्ञापन प्रभारी पांढुर्ना एसडीएम आरआर पांडे और एडिशनल एसपी संजीव कुमार को सौंपा. ज्ञापन में मुख्य कपास के दाम बढ़ाने सहित कर्ज माफी और कई मांगों को लेकर शासन प्रशासन से गुहार लगाई. इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई. कांग्रेस कार्यालय में किसान और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सभा का आयोजन किया. जहां कांग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. कांग्रेस कार्यकर्ता और किसानों की भीड़ नागपुर छिंदवाड़ा एनएच के बीच बैठकर लगभग 3 घंटे तक चक्का जाम कर नारेबाजी की. कपास का समर्थन मूल्य 10 हजार रुपए से अधिक करने की मांग की.

Congress Rally
नागपुर छिंदवाड़ा एनएच के बीच प्रदर्शन

बिजली कंपनी के कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में कमलनाथ, CM शिवराज को लिखा लेटर

शिवराज को बताया किसानों का हत्यारा: सौंसर विधायक विजय चौरे ने कहा कि किसानों की विभिन्न मांगो को लेकर शासन को जगाने के लिए आंदोलन किया. अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं होता तो और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान में किसान परेशान है. शासन द्वारा कपास के दाम बढ़ाना चाहिए. साथ ही विधायक ने कहा कि सीएम शिवराज खुद को किसान का बेटा कहते हैं, पर वास्तव में वे किसान के बेटे नहीं बल्कि किसानों के हत्यारे हैं. बता दें सौसर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प देखने को मिली. जहां चक्का जाम में बैठे हजारों किसान एकदम से भड़क गए और जमकर विरोध किया. इस दौरान घटनास्थल पर एडिशनल एसपी संजीव कुमार सौसर एसडीओपी एसपी सिंह सहित अन्य थाना के थाना प्रभारियों ने मोर्चा संभाल मामला शांत कराया.

Last Updated :Jan 23, 2023, 11:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.