ETV Bharat / state

Congress in Trouble In Chhindwara : कमलनाथ के गृहनगर छिंदवाड़ा में महापौर उम्मीदवार के नाम पर घमासान, बीजेपी में भी गुटबाजी

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 11:58 AM IST

Disgruntled Congress leaders independent candidate
छिंदवाड़ा में बीजेपी व कांग्रेस में आपसी कलह

छिंदवाड़ा में कांग्रेस और भाजपा के महापौर प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब गुटबाजी उभरकर सामने आ गई है. कांग्रेस के आदिवासी नेता जहां स्थानीय व्यक्ति को टिकट नहीं दिए जाने का विरोध कर रहे हैं तो वहीं भाजपा दो गुटों में बँटी नजर आ रही है. बता दें कि छिंदवाड़ा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह नगर है. (Conflict Congress and BJP in Chhindwara) (Mayor candidate announced in Chhindwara)

छिंदवाड़ा। महापौर पद के उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी व कांग्रेस में विवाद बढ़ गया है. कांग्रेस के नगर निगम महापौर प्रत्याशी की घोषणा के बाद बगावती के सुर सुनाई देने लगे हैं. कांग्रेस के आदिवासी नेताओं के दावेदारों ने खजरी में एक दावेदार के निवास पर बैठक कर स्थानीय आदिवासी नेताओं की उपेक्षा कर बाहरी प्रत्याशी बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. यही नहीं अपने बीच से एक नाम तय कर महापौर पद के लिए निर्दलीय उतारने का निर्णय भी लिया गया है.

असंतुष्ट कांग्रेस नेता उतारेंगे निर्दलीय उम्मीदवार : असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं ने वरिष्ठ आदिवासी नेता बालाराम प्रतीति को निर्दलीय उम्मीदवार बनाने पर सहमति जताई है. बालाराम प्रतीति ने बताया कि बाहर से लाकर नगर निगम महापौर का प्रत्याशी बनाए जाने से कांग्रेस के आदिवासी नेता नाराज हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाया गया है, जो ग्राम पंचायत के चुनाव में 59 वोट लेकर छठवें स्थान पर रहा था. सभी ने सहमति से उन्हें निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. बैठक में कांग्रेस की ओर से महापौर के कई दावेदार मौजूद रहे.

MP Panchayat Elections 2022: मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव का शोर, सज गई चौपालें, उम्मीदवार घर-घर दे रहे दस्तक

बीजेपी में भी गुटबाजी बढ़ी : इधर, भाजपा प्रदेश भाजपा ने नगर निगम महापौर पद प्रत्याशी के लिए जितेंद्र शाह का नाम लगभग तय कर लिया है. प्रदेश स्तर से जितेंद्र शाह को इस संबंध में सूचना भी पहुंच गई है, लेकिन पार्टी ने अधिकृत घोषणा नहीं की है. जितेंद्र शाह को पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह का समर्थक माना जाता है और उन्होंने मिठाइयां बांटकर खुशी भी मना ली है, लेकिन भाजपा जिला अध्यक्ष का खेमा महापौर के नाम को लेकर उत्साहित नहीं दिखाई दिया. दूसरे खेमे का कहना है कि अभी अधिकृत घोषणा नहीं हुई है. (Conflict between Congress and BJP in Chhindwara) ( Mayor candidate announced in Chhindwara)

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.