ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में पूरे साल बनी रही राजनीतिक चहलकदमी, कोई बड़ी उपलब्धि नहीं, पांढुर्ना बना नया जिला

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 4:02 PM IST

Chhindwara year ender 2023
छिंदवाड़ा को तोड़कर पांढुर्ना बना नया जिला

Chhindwara Year Ender 2023: कई खट्टी-मीठीं यादों के साथ 2023 को अब लोग अलविदा कह रहे हैं.बात छिंदवाड़ा की करें तो 2023 में पूरे साल राजनीतिक चहलकदमी बनी रही. चुनाव में कमलनाथ ने यहां से फिर बाजी मारी तो छिंदवाड़ा को तोड़कर पांढुर्ना नया जिला बनाया गया.

छिंदवाड़ा। साल 2023 को लोग अलविदा कह रहे हैं. हर बार की तरह हर साल कुछ ना कुछ छोटी बड़ी तो कुछ खट्टी-मीठीं यादें छोड़कर जाता है. 2023 में छिंदवाड़ा की बात करें तो यहां चुनावी वर्ष होने से पूरे साल भर राजनीतिक उठापठक चलती रही. कमलनाथ के गढ़ को ध्वस्त करने के लिए भाजपा ने ऐड़ी चोटी का जोर लगाया लेकिन नतीजा शून्य रहा. छिंदवाड़ा को तोड़कर पांढुर्ना नया जिला जरूर बनाया गया लेकिन बीजेपी को इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ.

पूरे साल राजनीतिक चहलकदमी: साल 2023 जिले को कोई बड़ी उपलब्धि देकर नहीं गया. चुनावी वर्ष होने की
वजह से पूरे साल राजनीतिक चहलकदमी बनी रही. भाजपा ने साल की शुरूआत में स्वाभिमान यात्रा तो चुनाव से कुछ माह पहले जन आशीर्वाद यात्रा निकाली, तो जवाब में कांग्रेस ने भी जन आक्रोश रैली की थी. बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा में पूनम महाजन, प्रहलाद पटेल, एल मुरूगन सहित प्रदेश भाजपा के बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया. कांग्रेस की जनआक्रोश रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी शामिल हुए. यात्राओं के साथ ही चुनावी सरगर्मियां भी बढ़ती गई.

कमलनाथ ने मारी बाजी: केंद्रीय नेतृत्व की मंशा अनुसार भाजपा कमलनाथ का गढ़ ढहाने की कोशिशों में लगी रही, लेकिन असफल रही. केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व ने गढ़ ढहाने के लिए संसाधन तो पर्याप्त दिए लेकिन भाजपा ने गुटबाजी पर पर्याप्त काम नहीं किया. यही चूक नतीजों को अनुकूल नहीं बना सकी. यहां भाजपा के भीतर गुटबाजी लंबे समय से बनी हुई है. वर्ष 2022 में निकाय चुनाव इसी की भेंट चढ़ गए. जबकि 2023 में गुटबाजी कम होने के बजाए और बढ़ गई. हालात ऐसे कि अब सड़क पर नेता एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. थानों तक शिकायतें पहुंच रही हैं.

दिग्गजों की टोली रही मौजूद: पहली बार विधानसभा चुनाव में भाजपाई राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खुद सात माह में दो बार यहां आए. कांग्रेस का गढ़ ढहाने की रणनीति के साथ रैलियां कीं गईं. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, नितिन गडकरी, प्रहलाद पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी सहित अन्य नेताओं ने सभाएं की. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा यहां करीब महीने भर डेरा डाले रहे. यही नहीं गुजरात की बड़ी टीम भी यहां उतारी गई.

ये भी पढ़ें:

छिंदवाड़ा टूटा, पांढुर्ना बना नया जिला: राजनीतिक समीकरण के चलते सालों से मांग कर रहे पांढुर्ना निवासियों को तात्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा से पांढुर्ना को अलग जिला बना दिया. भौगोलिक दृष्टि से प्रदेश के सबसे बड़े जिले का तमगा छिंदवाड़ा के हाथ से छिन गया. छिंदवाड़ा से अलग होकर पांढुर्ना दूसरा जिला बन गया हालांकि इसका लाभ भाजपा को नहीं मिल पाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.