ETV Bharat / state

Chhindwara Visit Kamal Nath: कमलनाथ ने MP की कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल, कहा- सरकार मानने को नहीं है तैयार

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 3:08 PM IST

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal Nath) अपने एक दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए (Kamal Nath raised questions on law and order) सीएम शिवराज (CM Shivraj)को पत्र लिखने की बात कही है. इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि, खाद की समस्या को लेकर किसान सड़कों पर उतर रहे हैं और शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

Chhindwara Visit Kamal Nath
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

छिंदवाड़ा। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamal Nath) ने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि, प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को संविधान के दायरे में रहकर काम करने के लिए पत्र लिखा है. कमलनाथ ने कहा कि, ऐसा ही पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को भी लिखना चाहिए. खाद के लिए किसान हाहाकार मचा रहा है लेकिन सरकार मानने को तैयार नहीं है.

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

किसान परेशान सरकार मदमस्त: कमलनाथ ने कहा कि, प्रदेश के सभी जिलों में खाद की किल्लत मची है. किसान खाद खरीदी केंद्रों में दो-दो दिन तक लाइन लगाने को मजबूर है, इसके बाद भी सरकार प्रदेश में खाद की पर्याप्त उपलब्धता की बात कर रही है. किसान सड़कों पर उतर रहे हैं और शिवराज सिंह चौहान फिर भी कह रहे हैं कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है.

Bharat Jodo Yatra के लिए कमलनाथ ने शिवराज से मांगी मदद, एमपी में 20 नवंबर को प्रवेश कर रही है राहुल की यात्रा

भारत जोड़ो यात्रा पर सरकार ने सहयोग: एमपी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सुरक्षा को लेकर उन्होंने चर्चा की है. इस पर सीएम ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था और व्यवस्थाएं देने के लिए बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं खुद यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने गया था. लोग खुद से बिना अपील किए हुए इस यात्रा में जुड़ने के लिए तैयार हैं. लोग कांग्रेस को अटूट समर्थन दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.