ETV Bharat / state

Smriti Irani Advice : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कमलनाथ को क्या दी सलाह, छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने के सवाल पर ये दिया जवाब

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 16, 2023, 6:07 PM IST

कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा पहुंची केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को नहीदत देते कहा है कि कथा करने से कोई सनातनी नहीं हो जाता. अगर कमलनाथ की धर्म के प्रति आस्था है तो वह गांधी परिवार को चुनौती देते हुए बोलें कि डीएमके का साथ छोड़ दें.

Smriti Irani Advice Kamal Nath
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कमलनाथ को दी सलाह

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कमलनाथ को दी सलाह

छिंदवाड़ा। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा के समापन अवसर पर केंद्रीय महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी छिंदवाड़ा पहुंची. इस दौरान एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि शुरू से ही कांग्रेस ने सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की. उन्होंने राम भगवान के अस्तित्व पर ही सवाल उठाया था. जब कांग्रेस की सरकार केंद्र में थी तो राहुल गांधी ने कहा था कि हिंदू आतंकवादी हैं. जब कांग्रेस की सत्ता थी तो किस तरीके से धर्म पर प्रहार हो, ऐसी राजनीतिक व्यवस्था भी हमने देखी.

कमलनाथ को दी नसीहत : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि चुनाव से पहले धर्म के प्रति आस्था दिखाना और कथा करने से कुछ नहीं होगा. कमलनाथ को चुनौती देते कहा है कि अगर सनातन धर्म के प्रति सच्ची आस्था है तो गांधी परिवार को बोलें कि डीएमके का साथ छोड़ें. ईरानी ने कहा कि 5 दशकों से अमेठी में गांधी परिवार ने राज किया. लेकिन वहां की जनता को सिर्फ ठगने का काम किया. जब से भाजपा वहां से चुनाव जीती है तो मोदी सरकार और उत्तरप्रदेश की योगी सरकार के जरिए अमेठी का विकास हुआ है.

ये खबरें भी पढ़ें...

अमेठी की जनता ने राहुल गांधी को हराया : उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता गांधी परिवार से प्रताड़ित थी. अमेठी में स्मृति ईरानी ने नहीं बल्कि वहां की जनता ने राहुल गांधी को चुनाव हराया. 80 के दशक में गांधी परिवार ने 30 एकड़ जमीन में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए अलॉट कर दी थी लेकिन मेडिकल कॉलेज भाजपा की सरकार ने वहां पर खोला. कमलनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात पर स्मृति ईरानी ने कहा कि 2019 के लोकसभा में भाजपा को अमेठी की जनता ने इतना भरपूर प्यार दिया है कि 5 दशकों में गांधी परिवार को कभी इतने वोट नहीं मिले. मैं इतनी स्वार्थी नहीं हूं कि जिस जनता ने मुझे इतना प्यार दिया स्वार्थ के लिए उनका प्यार छोड़कर आ जाऊं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.