ETV Bharat / state

सिवनी मॉब लिंचिंग: अब तक14 आरोपी गिरफ्तार, प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार को घेरा, कांग्रेस ने ट्वीट किया आदिवासी युवकों की मौत से पहले का आखिरी वीडियो

author img

By

Published : May 4, 2022, 11:55 AM IST

Updated : May 4, 2022, 5:39 PM IST

सिवनी जिले के सिमरिया गांव में गाय काटने का आरोप लगाकर हुई मॉब लिंचिंग (Mob lynching) में 2 आदिवासियों की मौत के बाद अब सरकार डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है. मृतकों के परिजनों को दैनिक वेतनभोगी के रूप में नौकरी दी गई है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. मामले को लेकर भाजपा का कहना है कि हमलावर बजरंग दल के कार्यकर्ता नहीं, बल्कि श्रीराम सेना से जुड़े हुए लोग हैं जिनसे हमारा कोई वास्ता नहीं है. दूसरी तरफ इस पूरे मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा ने एमपी कांग्रेस की ट्वीट को रीट्वीट कर एमपी की शिवराज सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने युवकों की मौत से पहले का आखिरी वीडियो बताते हुए एक वीडियो भी ट्वीट किया है. (14 accused arrested in mob lynching) (Seoni district's mob lynching case) (Victims' families got financial help)

Seoni district's mob lynching case
मॉब लिंचिंग मामले में 9 आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा। सिवनी जिले में हुई मॉब लिंचिंग में दो आदिवासियों की मौत के बाद आरोपियों की धरपकड़ जारी है. पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने दोनों मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है और दैनिक वेतनभोगी के रूप में नौकरी पर भी रख लिया है. इस पूरे मामले में प्रियंका गांधी वाड्रा ने एमपी कांग्रेस की ट्वीट को रीट्वीट कर एमपी की शिवराज सरकार को घेरा है. कांग्रेस ने युवकों की मौत से पहले का आखिरी वीडियो बताते हुए एक वीडियो भी ट्वीट किया है.

  • सिवनी (मप्र) में बजरंग दल (आरएसएस) के लोगों ने दो आदिवासियों की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

    आरएसएस-भाजपा का संविधान व दलित-आदिवासियों से नफरत का एजेंडा आदिवासियों के प्रति हिंसा को बढ़ावा दे रहा है।

    हमें एकजुट होकर नफरत से भरे इस एजेंडे को रोकना होगा। pic.twitter.com/62rVbXTCSt

    — Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये है मामला : बता दें कि सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात 2:30 बजे सिमरिया गांव में कुछ युवकों को गाय काटने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे युवकों ने 3 आदिवासियों को बेदम पीटा था. इसमें 2 आदिवासियों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया था. एक आदिवासी का इलाज जारी है. इस घटना के विरोध में बरघाट के कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह ककौड़िया ने नेशनल हाईवे 44 में चक्का जाम कर आरोप लगाया था कि हमलावर बजरंग दल के कार्यकर्ता हैं. पुलिस ने इस मामले में 20 किलो मांस की जब्त किया था, जिसे जांच के लिए भेजा है.

  • डॉ. अशोक मर्सकोले जी का वक्तव्य :

    विधायक डॉ. अशोक मर्सकोले जी ने सिवनी में 2 आदिवासियों की हत्या के विरोध में कहा कि प्रदेश में आदिवासियों पर अत्याचार चरम पर है।

    शिवराज जी,
    क्या आदिवासी मुक्त मध्यप्रदेश बनाना है ❓ pic.twitter.com/QgI3WomFDW

    — MP Congress (@INCMP) May 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नौ आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश : सिवनी मॉब लिचिंग मामले में पुलिस ने अब तक 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रदेश सरकार की तरफ से मृतकों के आश्रितों को 8.25-8.25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है. इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को 9 आरोपियों को धर दबोचा था, वहीं बुधवार को पांच और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. कुरई पुलिस ने घायल बृजेश बट्टी के बयान के आधार पर 6 नामजद और 12 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है. जिसमें से 14 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. अन्य 4 की तलाश जारी है.

  • हत्या के पहले का आख़री वीडियो-

    आदिवासियों की हत्या करने के पहले आरएसएस के आनुषांगिक संगठन बजरंग दल के गुंडे आदिवासियों को प्रताड़ित करते हुए।

    इसके बाद इन दोनों आदिवासियों की हत्या कर दी गयी। pic.twitter.com/jvx0ubBntx

    — MP Congress (@INCMP) May 4, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भाजपा बोली- हमलावर बजरंग दल के नहीं : इस मामले में भाजपा का कहना है कि हमलावर बजरंग दल के नहीं हैं. सिवनी भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे ने कहा है कि कांग्रेस विधायक अर्जुन का कोरिया द्वारा इस मामले में बेवजह राजनीति की जा रही है. हमलावर में बजरंग दल का कोई कार्यकर्ता नहीं है. श्रीराम सेना का नाम आ रहा है, जबकि श्रीराम सेना हमारा संगठन नहीं है. उन्होंने बताया कि दोनों पीड़ित परिवारों के एक-एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है.

सरेराह रंगदारी! दबंग शिक्षक और उसके बेटों ने युवक के साथ की बेरहमी से मारपीट

दोनों पीड़ित परिवारों को मदद मिली : ग्राम सागर के निवासी मृतक संपत लाल वट्टी की बेटी सुनीता दैनिक वेतनभोगी के रूप में आदिवासी कन्या आश्रम बरेलीपार में पदस्थ किया गया है. ग्राम सिमरिया निवासी मृतक धानसाय इनवाती के बेटे को भी जयप्रकाश इनवाती हाईस्कूल विजयपानी में दैनिक वेतनभोगी के रूप में नौकरी दी गई है. मृतक संपत लाल वट्टी के आश्रित मट्ठो बाई को 8 लाख 25 हजार की आर्थिक सहायता दी गई है. मृतक धानसाय इनवाती के आश्रित फुलबती इनवाती को भी 8 लाख 25 हजार की आर्थिक सहायता दी गई है. इधर, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated :May 4, 2022, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.