ETV Bharat / state

तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराई, हादसे में एक की मौत, 2 घायल

author img

By

Published : Jan 15, 2020, 6:27 PM IST

छतरपुर। मकर संक्रांति पर घूमने निकले युवकों की छतरपुर मार्ग पर पिपट से बिजावर की ओर आ रही तेज रफ्तार मोटर साइकिल बगा नाला की पुलिया से टकरा गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

Speed bike collided with culvert
सड़क हादसे में एक की मौत

छतरपुर। मकर संक्रांति पर घूमने निकले युवकों की छतरपुर मार्ग पर पिपट से बिजावर की और आ रही तेज रफ्तार मोटर साइकिल बगा नाला की पुलिया से टकरा गई. जहां एक युवक की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि तीन युवक मकर संक्रांति के मौके पर घूमने के लिए जा रहे थे. तभी तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकरा गई. जिससे तीनों युवक गिर गए. जिन्हें डायल 100 की मदद से सामुदायिक केंद्र लाया गया, मोटरसाइकिल के टकराने से जंहा एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो युवक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

सड़क हादसे में एक की मौत
Intro:बिजावर
तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराई, एक की मौत 2 घायल,

मकर संक्रांति पर घूमने निकले युवको की छतरपुर मार्ग पर पिपट से बिजावर की ओर आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बगा नाला की पुलिया से टकराई जिन्हें डायल -100 की मदद से सामुदायिक केंद्र लाया गया,एक की मौके पर बबलू रैकबार पिता मुन्ना रैकबार उम्र 20 वर्ष की मोके पर मौत हो गयी,जिसे डॉक्टर मनोज पाल ने मृत घोषित कर दिया, एक अन्य नरेंद्र बाल्मिक उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया अन्य तीसरे साथी काकू रैकबार को मामूली चोट आयी जिसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया ।

वाइट 1- नरेंद्र बाल्मीकि (जिला अस्पताल रेफर)

बाईट-2- काकू रैकबार ( मृतक का घायल साथी )

बाईट-3- डॉ मनोज पाल (चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर)

mp_chr_01_bike_takrai_1_mout_mpc10030Body:बिजावर
तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराई, एक की मौत 2 घायल,

मकर संक्रांति पर घूमने निकले युवको की छतरपुर मार्ग पर पिपट से बिजावर की ओर आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बगा नाला की पुलिया से टकराई जिन्हें डायल -100 की मदद से सामुदायिक केंद्र लाया गया,एक की मौके पर बबलू रैकबार पिता मुन्ना रैकबार उम्र 20 वर्ष की मोके पर मौत हो गयी,जिसे डॉक्टर मनोज पाल ने मृत घोषित कर दिया, एक अन्य नरेंद्र बाल्मिक उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया अन्य तीसरे साथी काकू रैकबार को मामूली चोट आयी जिसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया ।

वाइट 1- नरेंद्र बाल्मीकि (जिला अस्पताल रेफर)

बाईट-2- काकू रैकबार ( मृतक का घायल साथी )

बाईट-3- डॉ मनोज पाल (चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर)

mp_chr_01_bike_takrai_1_mout_mpc10030Conclusion:बिजावर
तेज रफ्तार बाइक पुलिया से टकराई, एक की मौत 2 घायल,

मकर संक्रांति पर घूमने निकले युवको की छतरपुर मार्ग पर पिपट से बिजावर की ओर आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल बगा नाला की पुलिया से टकराई जिन्हें डायल -100 की मदद से सामुदायिक केंद्र लाया गया,एक की मौके पर बबलू रैकबार पिता मुन्ना रैकबार उम्र 20 वर्ष की मोके पर मौत हो गयी,जिसे डॉक्टर मनोज पाल ने मृत घोषित कर दिया, एक अन्य नरेंद्र बाल्मिक उम्र 18 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुआ जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया अन्य तीसरे साथी काकू रैकबार को मामूली चोट आयी जिसे इलाज के बाद घर भेज दिया गया ।

वाइट 1- नरेंद्र बाल्मीकि (जिला अस्पताल रेफर)

बाईट-2- काकू रैकबार ( मृतक का घायल साथी )

बाईट-3- डॉ मनोज पाल (चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिजावर)

mp_chr_01_bike_takrai_1_mout_mpc10030
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.