ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण को लेकर पैदल यात्रा पर निकले फैज खान, रामभक्त है ये मुस्लिम कथावाचक

author img

By

Published : Jul 30, 2020, 8:53 PM IST

Updated : Jul 30, 2020, 10:37 PM IST

राम मंदिर निर्माण को लेकर पैदल यात्रा पर निकले फैज खान की यात्रा जारी है. फैज 5 अगस्त को अयोध्या पहुंचेंगे, जहां कौशल्या मंदिर की मिट्टी समर्पित करते हुए राम मंदिर निर्माण के सदस्यों से मुलाकात करेंगे. फैज खान एकमात्र ऐसे मुस्लिम कथावाचक हैं, जो खुलकर ना सिर्फ गौ कथा करते हैं, बल्कि कट्टरपंथियों के खिलाफ भी जमकर बोलते हैं.

faiz-khan-is-taking-a-walking-tour-for-ram-temple-construction
रामभक्त कथावाचक फैज खान

छतरपुर। पिछले 8 सालों से गौ- कथा और राम कथा करने से चर्चा में आए फैज खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा की वजह राम मंदिर निर्माण को लेकर उनकी पैदल यात्रा है. फैजल खान रायपुर के कौशल्या मंदिर की मिट्टी को राम मंदिर निर्माण में समर्पित करना चाहते हैं. इसको लेकर उन्होंने रायपुर से अयोध्या तक की पैदल यात्रा शुरू की है. फैज खान पिछले 8 सालों से गौ कथा करते हुए लोगों को गायों को लेकर जागरूक कर रहे हैं. फैज खान अपनी हर कथा में लोगों को इस बात के लिए जागरूक करते हैं कि, गाय को बचाना कितना जरूरी है. फैज खान की मानें तो गायों को बचाना इसलिए आवश्यक है, क्योंकि मानव जाति का अस्तित्व गाय पर ही टिका हुआ है.

रामभक्त कथावाचक फैज खान

फैज खान का कहना है कि, भले ही मुस्लिम समुदाय के लोग या हिंदू समुदाय के लोग मुझे पसंद ना करते हों, लेकिन मेरा पूरा जीवन भगवान श्री राम और गौ माता के लिए है. मरते दम तक मैं इन दोनों की सेवा करता रहूंगा. फैज खान मुस्लिम होने के बावजूद हिंदुत्व के फायर ब्रांड माने जाते हैं. फैज खान जब गौ कथा करते हैं, तो हजारों की संख्या में लोग कथा सुनने आते हैं.

फैज खान का कहना है कि, अगर कुछ लोग ही मेरी कथा सुनकर गौ हत्या बंद कर देते हैं, या उनका ह्रदय परिवर्तित हो जाता है, तो यह मेरे लिए सबसे अच्छी बात होगी. फैज खान बताते हैं कि, 8 साल पहले उनका भी हृदय परिवर्तन हुआ और आज परिणाम सबके सामने है. भगवान श्री राम और गौ माता से बढ़कर उनके लिए कुछ भी नहीं है. हम भले ही अलग-अलग जगहों पर जाकर प्रार्थना करते हों, लेकिन हम सब के पूर्वज सिर्फ एक ही है और वह है भगवान श्री राम.

Last Updated : Jul 30, 2020, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.