ETV Bharat / state

बड़ा मलहरा के केंद्र में 'उमा-सिया', हिंदुत्व के सहारे सियासी वैतरणी पार करने की कोशिश

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 9:59 PM IST

छतरपुर के बड़ा मलहरा सीट पर कांग्रेस ने सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड खेला है. पार्टी ने बड़ा मलहरा विधानसभा में प्रत्याशी के रूप में साध्वी राम सिया भारती को मैदान में उतारा है. वहीं राम सिया भारती भी खुद को राष्ट्रवादी और साध्वी कह चुकी हैं.

Concept image
कॉसेप्ट इमेज

छतरपुर। बड़ा मलहरा विधानसभा में कांग्रेस ने सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड खेला है. पार्टी ने बड़ा मलहरा विधानसभा में प्रत्याशी के रूप में साध्वी राम सिया भारती को मैदान में उतारकर दिया दिखाने की कोशिश की है कि कांग्रेस भी कहीं ना कहीं हिंदुत्व की पार्टी है. राम सिया भारती खुद इस बात को कह चुकी हैं कि वह राष्ट्रवादी हैं और साध्वी हैं.

कांग्रेस का हिंदुत्व कार्ड

बड़ा मलहरा विधानसभा सीट हमेशा से ही मध्यप्रदेश की राजनीति में सुर्खियों में रही है. बड़ा मलहरा विधानसभा सीट से ही बीजेपी की फायर ब्रांड नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती विधायक रहीं थी. यही वजह है कि ऐसा माना जाता है कि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से उमा भारती का इस विधानसभा में सीधा हस्तक्षेप रहता है.

Ram Siya Bharti
राम सिया भारती

बड़ा मलहारा में आज भी उमा भारती मानीं जाती हैं फायर ब्रांड नेता

राजनीतिक जानकारों की मानें तो उमा भारती ने जिस समय राम रूपी यात्रा शुरू की थी तो सबसे पहले इसी विधानसभा में उन्होंने अपनी राजनीतिक जमीन तलाशी थी और उमा भारती आज भी इस विधानसभा में ना सिर्फ फायर ब्रांड नेता के रूप में जानी जाती हैं, बल्कि कट्टर हिंदुत्व का एक चेहरा भी मानी जाती हैं.

Uma Bharti
उमा भारती

इस सीट पर लोधी और यादव का सीधा असर

बड़ा मलहरा विधानसभा सीट में अगर जातिगत समीकरणों की बात करें तो लोधी यादव एवं अहिरवार वोटर इस विधानसभा सीट पर सीधा असर डालते हैं. ऐसा माना जाता है कि लोधी वोटर का दबदबा आज भी इस विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा है. यही वजह है कि उमा भारती आज भी लोधी मतदाताओं की सबसे पहली पसंद मानी जाती हैं, लोगों का तो यहां तक मानना है कि उमा भारती के एक बार कहने से लोधी मतदाता इधर से उधर चला जाता है.

Pradyuman Singh Lodhi
प्रद्युम्न सिंह लोधी

जातिगत समीकरण बिगाड़ सकते हैं खेल

अगर जातिगत समीकरणों की बात की जाए तो लोधी वोटर 37 हजार, वहीं यादव वोटर 32 हजार, और अहिरवार वोटर लगभग 44,000 के आस पास हैं. जातिगत समीकरण के चलते बड़ा मलहरा विधानसभा में सबसे ज्यादा हेरफेर होता है. ऐसा माना जाता है कि लोधी एवं यादव वोटर यहां की राजनीति में सीधा असर डालते हैं. यही वजह है कि बीजेपी ने प्रदुमन सिंह लोधी तो कांग्रेस ने राम सिया भारती को चुनावी मैदान में उतारा है. लेकिन अखंड प्रताप सिंह के मैदान में आने से अब यहां का मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. अखंड प्रताप सिंह कांग्रेस को छोड़कर बीएसपी में शामिल हुए हैं और अब उन्हें बड़ा मलहरा से बीएसपी ने टिकट देते हुए इस सीट को जीत कर लाने की जिम्मेदारी सौंपी है.

बीजेपी का रहा है दबदबा

अगर बड़ा मलहरा के 30 साल के चुनावी इतिहास को देखा जाए तो अब तक कुल एक बार इस विधानसभा से कांग्रेस जीती है. एक बार जनशक्ति पार्टी ने इस सीट पर अपनी जीत दर्ज की थी. बाकी के 30 सालों से यहां पर बीजेपी का दबदबा रहा है. यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. इस सीट ने प्रदेश को मुख्यमंत्री के रूप में उमा भारती को दिया था. और एक बार फिर कांग्रेस ने इसी सीट पर एक साध्वी को मैदान में उतारकर लोगों के सामने एक साध्वी नेत्री को नेतृत्व करने के लिए भेजा है.

इस सीट ने प्रदेश को दिया था मुख्यमंत्री

1980 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो बड़ा मलहरा से अशोक चौरसिया बीजेपी से विधायक बने थे. उसके बाद 1993 में इसी सीट पर उमा यादव कांग्रेस से विधायक बनीं. वहीं 1998 में बड़ा मलहरा विधानसभा सीट पर उमा भारती के भाई स्वामी प्रसाद लोधी विधायक रहे. फिर 2003 में बड़ा मलहरा के इतिहास का सबसे रोमांचक चुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती यहां से विधायक बनीं और उसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया.

इस सीट पर महिलाओं का रहा है बोलबाला

उमा भारती की नाराजगी के चलते 2008 में जनशक्ति पार्टी बनी और बड़ा मलहरा विधानसभा सीट से उमा भारती ने रेखा यादव को मैदान में उतारा. जनशक्ति पार्टी से रेखा यादव ने बड़ा मलहरा सीट से जीत दर्ज की.इस विधानसभा सीट में हमेशा से ही महिलाओं का दबदबा रहा है. फिर चाहे उमा भारती हो, रेखा यादव और अब राम सिया भारती मैदान में हैं. कांग्रेस राम सिया भारती को मैदान में उतारकर इस बात को साबित करना चाहती है कि वह भी कहीं ना कहीं हिंदुत्व की पार्टी है. इस बात को राम सिया भारती भी अलग-अलग मौकों पर कह चुकी हैं.

साध्वी लिखने और होने में है अंतर

अगर बात प्रदुमन सिंह लोधी की जाए तो प्रद्युमन सिंह लोधी लगातार राम सिया भारती पर हमलावर होते हुए दिखाई देते हैं.वे कहते हैं कि भगवा पहनने और साध्वी लिखने से कोई साध्वी नहीं हो जाता है. अगर साध्वी मैदान में है तो जनता इस बात का जवाब देगी.

बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में पार्टी के दिग्गज कर चुके हैं सभाएं

अगर चुनावी सभाओं की बात की जाए तो बीजेपी के कई दिग्गज राष्ट्रीय स्तर तक के नेता बीजेपी के प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह लोधी के पक्ष में सभाएं कर चुके हैं. खुद सीएम शिवराज यहां दो बार प्रदुमन के पक्ष में लोगों को वोट डालने की अपील कर चुके हैं. तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एक बार लोगों के बीच में आ चुके हैं. आने वाली 28 तारीख को एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान प्रदुमन सिंह के पक्ष में वोट मांगते हुए दिखाई देंगे. अगर वहीं बात सियाराम भारती के चुनावी सभाओं की की जाए, अभी तक सिर्फ पूर्व नेता प्रतिपक्ष नेता अजय सिंह ने राम सिया भारती के पक्ष में माहौल बनाते हुए बड़ा मलहरा पहुंचे हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी ने खुद को माना राष्ट्रवादी

राम सिया भारती खुद मानती हैं कि वह राष्ट्रवादी हैं, लेकिन उनकी पार्टी कट्टर हिंदुत्व को सपोर्ट नहीं करती है. उनकी पार्टी सभी धर्मों को लेकर चलती है.वहीं बीजेपी महिला नेता राम सिया भारती पर लगातार जुबानी हमला बोल रही हैं. बीजेपी की महिला नेताओं का कहना है कि भगवा पहनने और साध्वी लिखने से कोई ना तो उमा भारती बन सकता है और ना ही उनकी तरह हिंदुत्व के लिए कोई काम कर सकता है. अगर राम सिया भारती को हिंदुत्व के लिए कोई काम करना है तो उन्हें बीजेपी पार्टी ज्वाइन करनी होगी, क्योंकि कांग्रेस सिर्फ हिंदुत्व का दिखावा कर सकती है.

छतरपुर। बड़ा मलहरा विधानसभा में कांग्रेस ने सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड खेला है. पार्टी ने बड़ा मलहरा विधानसभा में प्रत्याशी के रूप में साध्वी राम सिया भारती को मैदान में उतारकर दिया दिखाने की कोशिश की है कि कांग्रेस भी कहीं ना कहीं हिंदुत्व की पार्टी है. राम सिया भारती खुद इस बात को कह चुकी हैं कि वह राष्ट्रवादी हैं और साध्वी हैं.

कांग्रेस का हिंदुत्व कार्ड

बड़ा मलहरा विधानसभा सीट हमेशा से ही मध्यप्रदेश की राजनीति में सुर्खियों में रही है. बड़ा मलहरा विधानसभा सीट से ही बीजेपी की फायर ब्रांड नेता व पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती विधायक रहीं थी. यही वजह है कि ऐसा माना जाता है कि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से उमा भारती का इस विधानसभा में सीधा हस्तक्षेप रहता है.

Ram Siya Bharti
राम सिया भारती

बड़ा मलहारा में आज भी उमा भारती मानीं जाती हैं फायर ब्रांड नेता

राजनीतिक जानकारों की मानें तो उमा भारती ने जिस समय राम रूपी यात्रा शुरू की थी तो सबसे पहले इसी विधानसभा में उन्होंने अपनी राजनीतिक जमीन तलाशी थी और उमा भारती आज भी इस विधानसभा में ना सिर्फ फायर ब्रांड नेता के रूप में जानी जाती हैं, बल्कि कट्टर हिंदुत्व का एक चेहरा भी मानी जाती हैं.

Uma Bharti
उमा भारती

इस सीट पर लोधी और यादव का सीधा असर

बड़ा मलहरा विधानसभा सीट में अगर जातिगत समीकरणों की बात करें तो लोधी यादव एवं अहिरवार वोटर इस विधानसभा सीट पर सीधा असर डालते हैं. ऐसा माना जाता है कि लोधी वोटर का दबदबा आज भी इस विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा है. यही वजह है कि उमा भारती आज भी लोधी मतदाताओं की सबसे पहली पसंद मानी जाती हैं, लोगों का तो यहां तक मानना है कि उमा भारती के एक बार कहने से लोधी मतदाता इधर से उधर चला जाता है.

Pradyuman Singh Lodhi
प्रद्युम्न सिंह लोधी

जातिगत समीकरण बिगाड़ सकते हैं खेल

अगर जातिगत समीकरणों की बात की जाए तो लोधी वोटर 37 हजार, वहीं यादव वोटर 32 हजार, और अहिरवार वोटर लगभग 44,000 के आस पास हैं. जातिगत समीकरण के चलते बड़ा मलहरा विधानसभा में सबसे ज्यादा हेरफेर होता है. ऐसा माना जाता है कि लोधी एवं यादव वोटर यहां की राजनीति में सीधा असर डालते हैं. यही वजह है कि बीजेपी ने प्रदुमन सिंह लोधी तो कांग्रेस ने राम सिया भारती को चुनावी मैदान में उतारा है. लेकिन अखंड प्रताप सिंह के मैदान में आने से अब यहां का मुकाबला त्रिकोणीय माना जा रहा है. अखंड प्रताप सिंह कांग्रेस को छोड़कर बीएसपी में शामिल हुए हैं और अब उन्हें बड़ा मलहरा से बीएसपी ने टिकट देते हुए इस सीट को जीत कर लाने की जिम्मेदारी सौंपी है.

बीजेपी का रहा है दबदबा

अगर बड़ा मलहरा के 30 साल के चुनावी इतिहास को देखा जाए तो अब तक कुल एक बार इस विधानसभा से कांग्रेस जीती है. एक बार जनशक्ति पार्टी ने इस सीट पर अपनी जीत दर्ज की थी. बाकी के 30 सालों से यहां पर बीजेपी का दबदबा रहा है. यह सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. इस सीट ने प्रदेश को मुख्यमंत्री के रूप में उमा भारती को दिया था. और एक बार फिर कांग्रेस ने इसी सीट पर एक साध्वी को मैदान में उतारकर लोगों के सामने एक साध्वी नेत्री को नेतृत्व करने के लिए भेजा है.

इस सीट ने प्रदेश को दिया था मुख्यमंत्री

1980 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो बड़ा मलहरा से अशोक चौरसिया बीजेपी से विधायक बने थे. उसके बाद 1993 में इसी सीट पर उमा यादव कांग्रेस से विधायक बनीं. वहीं 1998 में बड़ा मलहरा विधानसभा सीट पर उमा भारती के भाई स्वामी प्रसाद लोधी विधायक रहे. फिर 2003 में बड़ा मलहरा के इतिहास का सबसे रोमांचक चुनाव हुआ, जिसमें बीजेपी की दिग्गज नेता उमा भारती यहां से विधायक बनीं और उसके बाद उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया.

इस सीट पर महिलाओं का रहा है बोलबाला

उमा भारती की नाराजगी के चलते 2008 में जनशक्ति पार्टी बनी और बड़ा मलहरा विधानसभा सीट से उमा भारती ने रेखा यादव को मैदान में उतारा. जनशक्ति पार्टी से रेखा यादव ने बड़ा मलहरा सीट से जीत दर्ज की.इस विधानसभा सीट में हमेशा से ही महिलाओं का दबदबा रहा है. फिर चाहे उमा भारती हो, रेखा यादव और अब राम सिया भारती मैदान में हैं. कांग्रेस राम सिया भारती को मैदान में उतारकर इस बात को साबित करना चाहती है कि वह भी कहीं ना कहीं हिंदुत्व की पार्टी है. इस बात को राम सिया भारती भी अलग-अलग मौकों पर कह चुकी हैं.

साध्वी लिखने और होने में है अंतर

अगर बात प्रदुमन सिंह लोधी की जाए तो प्रद्युमन सिंह लोधी लगातार राम सिया भारती पर हमलावर होते हुए दिखाई देते हैं.वे कहते हैं कि भगवा पहनने और साध्वी लिखने से कोई साध्वी नहीं हो जाता है. अगर साध्वी मैदान में है तो जनता इस बात का जवाब देगी.

बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में पार्टी के दिग्गज कर चुके हैं सभाएं

अगर चुनावी सभाओं की बात की जाए तो बीजेपी के कई दिग्गज राष्ट्रीय स्तर तक के नेता बीजेपी के प्रत्याशी प्रद्युमन सिंह लोधी के पक्ष में सभाएं कर चुके हैं. खुद सीएम शिवराज यहां दो बार प्रदुमन के पक्ष में लोगों को वोट डालने की अपील कर चुके हैं. तो वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया भी एक बार लोगों के बीच में आ चुके हैं. आने वाली 28 तारीख को एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान प्रदुमन सिंह के पक्ष में वोट मांगते हुए दिखाई देंगे. अगर वहीं बात सियाराम भारती के चुनावी सभाओं की की जाए, अभी तक सिर्फ पूर्व नेता प्रतिपक्ष नेता अजय सिंह ने राम सिया भारती के पक्ष में माहौल बनाते हुए बड़ा मलहरा पहुंचे हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी ने खुद को माना राष्ट्रवादी

राम सिया भारती खुद मानती हैं कि वह राष्ट्रवादी हैं, लेकिन उनकी पार्टी कट्टर हिंदुत्व को सपोर्ट नहीं करती है. उनकी पार्टी सभी धर्मों को लेकर चलती है.वहीं बीजेपी महिला नेता राम सिया भारती पर लगातार जुबानी हमला बोल रही हैं. बीजेपी की महिला नेताओं का कहना है कि भगवा पहनने और साध्वी लिखने से कोई ना तो उमा भारती बन सकता है और ना ही उनकी तरह हिंदुत्व के लिए कोई काम कर सकता है. अगर राम सिया भारती को हिंदुत्व के लिए कोई काम करना है तो उन्हें बीजेपी पार्टी ज्वाइन करनी होगी, क्योंकि कांग्रेस सिर्फ हिंदुत्व का दिखावा कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.