Chhatarpur Crime News नहीं थम रहे छुआछूत के मामले, छोटी जाति के नाम पर प्रताड़ना का नया मामला
Updated on: Oct 27, 2022, 10:57 PM IST

Chhatarpur Crime News नहीं थम रहे छुआछूत के मामले, छोटी जाति के नाम पर प्रताड़ना का नया मामला
Updated on: Oct 27, 2022, 10:57 PM IST
देश 21वीं सदी में जी रहा है लेकिन आज भी जातिवाद और छुआछुत खत्म नहीं हुया है. एक के बाद एक भेदभाव के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला छतरपुर से सामने आया है, जहां एक दलित महिला को बरम देव के चबूतरे की सीढ़ी चढ़ मत्था टेकना भारी पड़ गया. (chhatarpur untouchability case not stop) (chhatarpur dalit woman beaten) महिला की दबंगों ने पिटाई कर दी.
छतरपुर। बुंदेलखंड में जातिवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. दमोह की घटना अभी शांत भी नहीं हुई थी कि, छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र में एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है. बमीठा थाना अंतर्गत एक दलित महिला को एक दबंग ने महज इसलिए पीट दिया कि वह गांव में बने बरम देव के चबूतरे की एक सीढ़ी चढ़ गई थी. घटना के बाद आसपास के लोग पीड़ित महिला को लेकर थाना पहुंचे और मामले में आरोपी बबलू पटेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है. (chhatarpur dalit woman beaten)
जातिवाद को लेकर विवाद: छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव कोंडन में बीती रात गांव के अंदर ही बने बरम देव चबूतरा के पास जात्रा लगी हुई थी. गांव के सभी लोग वहां मौजूद थे, तभी गांव में ही रहने वाली 28 साल की उषा अहिरवार आई और बरम देव के चबूतरे की एक सीढ़ी चढ़कर वहां मत्था टेकने लगी. इस दौरान वहां मौजूद बबलू पटेल को गुस्सा आ गया और उसने जाती सूचक शब्द कहते हुए उषा के साथ डंडे से मारपीट कर दी. घटना में उषा को कमर और सीने में गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. घटना के बाद से गांव में रहने वाले एससीएसटी के लोगों में खासी नाराजगी है.(chhatarpur untouchability case not stop)
आरोपी की तलाश में पुलिस: गांव में ही रहने वाले मुन्ना लाल अहिरवार ने बताया कि, उषा पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी. उसे इस बात का शक था की उसके ऊपर कोई जादू या टोना करा रहा है. इसी वजह से वह बरम देव के पास गई और सीढ़ी चढ़ मत्था टेका. इस मामले में थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी ने एससीएसटी एक्ट के अलावा विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है. पुलिस आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है. (dalit woman beaten for climbing baram dev ladder)
