ETV Bharat / state

बुरहानपुर में आयोजित किसान फसल ऋण माफी योजना में राज्य सरकार ने गिनाई उपलब्धियां

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 8:24 PM IST

बुरहानपुर के धुलकोट में आयोजित किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. किसान कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, कृषि मंत्री सचिन यादव और पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल शामिल हुए.

Farmer Crop Loan Waiver Scheme Program organized in Dhulkot, Burhanpur
बुरहानपुर के धुलकोट में आयोजित किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम

बुरहानपुर। धुलकोट में किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. किसान कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, कृषि मंत्री सचिन यादव और पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल शामिल हुए. इस दौरान मंच से अपने संबोधन में मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि पिछली सरकार गरीब बहनों को कन्यादान में गोटा चांदी देती थी लेकिन कमलनाथ सरकार 51 हजार रुपये की कन्यादान राशि के रुप में वितरित कर रही है,

बुरहानपुर के धुलकोट में आयोजित किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम


पर्यटन मंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि जिले में आदिवासियों को पर्यटन से जोड़कर रोजगार मुहैया कराएंगे, साथ ही बुरहानपुर को देश के पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए 6 करोड़ की राशि से लाइट एंड साउंड जैसी व्यवस्थाएं की जाएंगी.


स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने CAA और NRC को लेकर कहा कि प्रदेश में किसी भी कीमत पर CAA लागू नहीं होने देंगे, विधानसभा में कमलनाथ सरकार ने संकल्प पत्र पारित किया है. कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार आई तब खजाना खाली था, किसान कर्ज माफी हमारे लिए एक चुनौती थी, लेकिन प्रदेश में पहले चरण में 20 लाख किसानों का करीब 7 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ हुआ है.


दूसरे चरण में 109 करोड़ का कर्जा माफ हुआ हैं, कृषि मंत्री ने धार जिले में हुए मॉब लिंचिंग मामले पर कहा कि किसान के साथ जो घटना हुई हैं, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, सीएम कमलनाथ ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं, इसमें जो भी दोषी है, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएंगी.

Intro:बुरहानपुर। जिलें के धुलकोट में किसान फसल ऋण माफी योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल और कृषि मंत्री सचिन यादव पहुंचे, मंच से उद्बोधन में मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि पिछली सरकार गरीब बहनों को कन्यादान में गोटा चांदी देती थी किंतु कमलनाथ सरकार ₹51000 की कन्यादान राशि वितरित कर रही है, जबकि पिछली सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है, उन्होंने कहा कि जिले में आदिवासियों को पर्यटन से जोड़कर रोजगार मुहैया कराएंगे, साथ ही बुरहानपुर को देश के पर्यटन के नक्शे पर लाने के लिए 6 करोड़ की राशि से लाइट एंड साउंड जैसी व्यवस्थाएं की जाएंगी।


Body:कृषि मंत्री सचिन यादव ने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार आई तब खजाना खाली था, किसान कर्ज माफी हमारे लिए एक चुनौती थी, लेकिन प्रदेश में पहले चरण में 20 लाख किसानों का करीब 7 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया, वही दूसरे चरण में 109 करोड़ का कर्जा माफ हुआ हैं, कृषि मंत्री ने धार जिले में हुए मॉब लिंचिंग मामले पर कहा कि किसान के साथ जो घटना हुई हैं, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, सीएम कमलनाथ ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं, इसमें जो भी दोषी है, उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएंगी।


Conclusion:स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि प्रदेश में किसी भी कीमत पर सीएए लागू नहीं होने देंगे, विधानसभा में कमलनाथ सरकार ने संकल्प पत्र पारित किया।


बाईट 01:- तुलसी सिलावट, स्वास्थ्य मंत्री।
बाईट 02:- सचिन यादव, कृषि मंत्री।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.