ETV Bharat / state

MP By-Election: शाम पांच बजे थम जाएगा प्रचार, चुनावी मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक बढ़ी सरगर्मी

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 7:39 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 4:07 PM IST

Kamal Nath attacked CM Shivraj
कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर बोला हमला

मध्य प्रदेश उपचुनाव (Madhya Pradesh by-election) में चुनाव प्रचार 27 अक्टूबर को शाम 5 बजे रुक जाएगा. इससे पहले दोनों पार्टियां प्रचार में दम-खम लगा रही है. चुनावी मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक नेता एक दूसरे पर हमला कर रहे है. मंगलवार को जहां भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने चुनावी क्षेत्र में रैलियों का आयोजन किया. वहीं बुधवार को भी चुनावी क्षेत्र के साथ-साथ ट्विटर पर भी नेता एक्टिव दिखे.

बुरहानपुर/देवास। जैसे-जैसे चुनाव प्रचार थमने की तारीख नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे चुनावी क्षेत्र में नेताओं की सरगर्मियां बढ़ रही है. 27 अक्टूबर को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा. इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवास जिले की बागली विधानसभा में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ पर हमला बोला. सीएम चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में सिर्फ एक ही व्यक्ति है कमलनाथ. बाकी सब लोग अनाथ है. वहीं दूसरी ओर बुरहानपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि सीएम की रैली में प्रशासन भीड़ इकट्ठा करता है. लेकिन कांग्रेस की रैली में लोग खुद चलकर आते है.

सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना

बागली में सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल के लिए प्रचार करने खंडवा लोकसभा क्षेत्र की बागली विधानसभा सीट के उदयनगर पहुंचे. इस दौरान सीएम ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस में कमलनाथ दादा सबकुछ है. मुख्यमंत्री कौन? कमलनाथ, अध्यक्ष कौन? कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष कौन? कमलनाथ, स्टार प्रचारक कौन? कमलनाथ, युवाओं का नेता कौन? नकुलनाथ. इसके अलवा कांग्रेस अनाथ हो गई है.

सीएम ने आगे कहा कि इसलिए उनके कई नेता भाजपा में आ रहे है. मनोज चौधरी भाजपा में आ गए, सचिन बिरला भाजपा में आ गए. मैं तो किसी को रोक नहीं सकता. ऐसी कांग्रेस में कौन रहना चाहेगा जहां सबकुछ कमलनाथ ही हो.

हमेशा पैसे के लिए रोते रहे कमलनाथ- सीएम

देवास के कांटाफोड़ में भी मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा का आयोजन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि 15 महिने की सरकार में कमलनाथ सिर्फ पैसों के लिए रोते रहे. जनता के लिए उन्होंने कुछ नहीं किया. कांग्रेसियों के भाजपा में शामिल होने पर सीएम ने कहा कि आने वालों को तो मैं रोक नहीं सकता.

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना

आर्यन खान ड्रग्स विवाद पर बोले कैलाश, दाऊद के इशारे पर काम कर रहे हैं महाराष्ट्र के मंत्री: कैलाश

सीएम की सभा में प्रशासन लाता है भीड़- कमलनाथ

बुरहानपुर में मंगलवार को आयोजित कांग्रेस की जनसभा मे पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सीएम शिवराज सिंह की सभा में प्रशासन भीड़ लाता है, मेरी सभा में लोग खुद आते है. पुलिस भी समझ जाएं कल के बाद परसो भी आता है. कमलनाथ ने पुलिस और प्रशासन से की अपनी वर्दी और शपथ का सम्मान करने की सलाह दी. उन्होंने यह भी कहा मुझे विरासत में एमपी अव्यवस्था भरा मिला. इसके साथ कमलनाथ ने अपने 15 महीने के कार्यकाल की उपलब्धिया बताई.

गलत हाथों में चला गया संविधान- कमलनाथ

कमलनाथ ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने देश को संविधान दिया. लेकिन संविधान आज गलत हाथों में चला गया है. उपचुनाव के अपने मायने होते है. इस चुनाव से आप शिवराज जी और मोदी जी के कानों में घण्टी बजाने वाले है. शिवराज जी बहुत हो गया तुम्हारा पाप का घड़ा भर गया है. प्रदेश में रोजगार तब आएंगे जब निवेश आएंगे. आखिर प्रदेश में निवेश क्यों नहीं आता? क्योंकि निवेशकों को विश्वास नहीं है.

अवैध खनन की शिकायत पर नरोतम मिश्रा का पलटवार, बोले- अपने दाग धो रहे दिग्विजय सिंह

2024 में राहुल गांधी को बनाना है पीएम- अरुण यादव

अरुण यादव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बदलाव नजर आ रहा है. उपचुनाव का असर 2023 के विधानसभा मे दिखाई देगा. अरुण यादव ने बुरहानपुर की समस्याओं से कमलनाथ को अवगत कराया. पॉवरलूम पार्क बनाने का आश्वाशन दिया. साथ ही 2023 में कमलनाथ को एमपी का सीएम 2024 को देश का पीएम राहुल गांधी को बनाने और कांग्रेस प्रत्याशी राजनारायण सिंह के पक्ष में वोट देने अपील की.

Last Updated :Oct 27, 2021, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.