जिस दलित परिवार के घर रुके थे CM Shivraj, अब उसे अपने घर बुलाया, करेंगे मेजबानी

author img

By

Published : Nov 20, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Nov 20, 2021, 6:56 PM IST

CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN INVITATION TO DALIT FAMILY

खंडवा लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने जिस परिवार के घर रात्रि विश्राम और भोजन किया था, अब उसी परिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री निवास में आमंत्रित किया है (Invitation To Dalit Family For Dinner). 24 नवंबर को गंवई परिवार भोजन के लिए सीएम हाऊस (CM House) पहुंचेगा. इसके अलावा शिवराज ने परिवार की आर्थिक सहायता भी की.

बुरहानपुर (Burhanpur News)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)ने एक दलित परिवार को 24 नवंबर को सीएम हाऊस में सहपरिवार भोजन के लिए आमंत्रित किया है (Invitation To Dalit Family For Dinner). दरअसल हाल ही में हुए खंडवा लोकसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान सीएम शिवराज ने 23 अक्टूबर को ग्राम पंचायत बहादरपुर में तुकाराम गंवई के घर रात्री विश्राम और भोजन किया था. इसी के बाद अब आभार जताते हुए सीएम ने तुकाराम गंवई को सहपरिवार मुख्यमंत्री निवास (CM House) पर भोजन के लिए आमंत्रित किया. इस आमंत्रण से दलित परिवार काफी खुश नजर आ रहा है.

दलित परिवार बना लखपति !
उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान सीएम शिवराज तुकाराम गंवई के घर पर रुके थे, जो बैंडबाजे के माध्यम से परिवार का लालन पालन करते थे. प्रवास के दौरान सीएम ने परिवार की कई समस्याएं भी जानी थीं. जिसके बाद सीएम के प्रयासों से इस दलित परिवार की जिंदगी बदल गई है. प्रवास के बाद सीएम शिवराज ने परिवार के मुखिया तुकाराम गंवई के खाते में 1 लाख की सहायता राशि भेजी. 50 हजार की सहयोग राशि भी चेक के जरिए प्रदान की थी.

सीएम ने दलित परिवार को दिया न्यौता

ये हैं इंदौर की 'इंदिरा', राष्ट्रपति ने Swachhta Mitra से किया सम्मानित, सालों से उठा रहीं सफाई का जिम्मा

दलित परिवार को भोजन पर बुलाया
सीएम शिवराजसिंह चौहान को तुमाराम गवई ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान बैंड व्यवसाय की बदहाली से अवगत कराया था. दो साल में सारे उपकरण खराब होने और आर्थिक बदहाली का शिकार होने की बात कही थी. हालांकि फिर भी गवई परिवार ने सीएम की आवभगत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. इसी के खुश होकर सीएम ने गंवई परिवार को 24 नवंबर को सीएम हाऊस पर भोजन पर बुलाया, साथ ही उनकी सभी समस्या भी हल की.

Last Updated :Nov 20, 2021, 6:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.