ETV Bharat / state

नवोदय विद्यालय के बच्चों की अचानक बिगड़ी तबीयत, नाश्ता करते ही होने लगी उल्टियां

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 4:27 PM IST

burhanpur navodaya school student admitted
बुरहानपुर नवोदय विद्यालय के बच्चों की बिगड़ी तबीयत

बुरहानपुर के जवाहर नवोदय विद्यालय से फूड पॉइजनिंग जैसा मामला सामने आया है. यहां कुछ छात्र-छात्राओं की नाश्ता करने के बाद तबीयत बिगड़ गई(Burhanpur Navodaya school children ill). इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने उन्हें जिला चिकित्सालय में आनन-फानन में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों की एक टीम इलाज में जुटी है.

बुरहानपुर नवोदय स्कूल के बच्चे बीमार

बुरहानपुर। जिले के लालबाग थाना क्षेत्र के ग्राम बहादरपुर स्थित केंद्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय के 24 से अधिक छात्र-छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ गई. बच्चों को उल्टी दस्त होने लगे. जिसके बाद आनन फानन में विद्यालय प्रशासन ने सभी छात्र-छात्राओं को प्राथमिक इलाज दिया, लेकिन तबीयत ठीक नहीं होने पर सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है(food poisoning in Jawahar Navodaya Vidyalaya).

नवोदय के बच्चों की अचानक बिगड़ी तबीयत: मामला बुरहानपुर के ग्राम लोनी का है. बताया जा रहा है कि सभी छात्र-छात्राएं कक्षा 6 से लेकर 8वीं तक के हैं. सुबह बच्चों ने दाल, चावल और पापड़ खाए थे, जिसके बाद उन्हें उल्टियां होने लगी. कई बच्चों को पेट दर्द होने लगा(Burhanpur Navodaya school children ill). बच्चों की बिगड़ती तबीयत को देखते हुए स्कूल प्रबंधन के हाथ-पांव फूल गए. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ भूपेंद्र गौर ने बच्चों में फूड प्वाइजनिंग से इंकार किया है. डॉक्टर का कहना है, यह सभी छात्र-छात्राएं मौसमी वायरल इंफेक्शन से ग्रसित हुए हैं, जिन्हें उचित इलाज दिया जा रहा है. बच्चों के बीमार होने की खबर मिलते ही स्थानीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने जिला अस्पताल पहुंचकर बच्चों की स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली.

शिवपुरी कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची हॉस्टल की छात्राएं, दिखाया हॉस्टल में मिलने वाला खाना

जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए छात्र : कुछ बच्चों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी थी, जिस पर उन्हें एहतियातन के तौर पर पीआईसीयू में भर्ती किया गया है. ये सभी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. इस संबंध में अभी विद्यालय प्रशासन के जिम्मेदार मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बच रहे हैं. छात्रों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि अचानक उल्टी दस्त और चक्कर आने लग गए, जिसके बाद सभी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. घटना की जानकारी के मिलने के बाद अस्पताल में परिजनों की भीड़ लग गई है. सभी अपने बच्चों का स्वास्थ्य जानने पहुंचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.