'मेरे पति को श्रद्धांजलि मेरे बेटे को जिताकर दें', आंंसू लिए जनता से वोट की अपील करता BJP पूर्व उपाध्यक्ष नंदकुमार चौहान की पत्नी का वीडियो वायरल
Published: Nov 15, 2023, 6:50 PM


'मेरे पति को श्रद्धांजलि मेरे बेटे को जिताकर दें', आंंसू लिए जनता से वोट की अपील करता BJP पूर्व उपाध्यक्ष नंदकुमार चौहान की पत्नी का वीडियो वायरल
Published: Nov 15, 2023, 6:50 PM

MP Election 2023 Viral Video: एमपी में चुनावी प्रचार थम गया है. इस दौरान सभी पार्टियों ने प्रदेश में जमकर दमखम दिखाया. वहीं, अब बुरहानपुर विधानसभा से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे नंदकुमार चौहान के बेटे हर्षवर्धन सिंह की मां राजेश्वरी देवी के भावुक होने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे बेटे के लिए वोट की भावुक अपील जनता से करती नजर आ रही हैं.
बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए होने वाले प्रचार प्रसार के पहिए बुधवार की शाम को थम गए हैं. अब फैसला जनता के हवाले है. ऐसे में जहां राष्ट्रीय स्तर के राजनीतिक दलों के नेता अपना पूरा दमखम दिखाया तो वहीं, पार्टियों से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने भी कोई मौका हाथ से नहीं जाने दिया. अब इसी सिलसिले में टिकट न मिलने के बाद बीजेपी से बगावत कर निर्दलीय मैदान में उतरे बुरहानपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी हर्षवर्धन सिंह चौहान की मां दुर्गेश्वरी देवी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो काफी भावुक नजर आ रही हैं.
बता दें, हर्षवर्धन सिंह बीजेपी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हैं. वीडियो में दुर्गेश्वरी देवी की आंखों से आंसू छलकते नजर आ रहे हैं.
जनसमूह के बीच अचानक हो गईं भावुक: दरअसल, ये वीडियो उस समय का है, जब हर्षवर्धन सिंह की मां दुर्गेश्वरी देवी अपने बेटे के प्रचार के लिए जनसमूह को संबोधित करने गईं थी. वे बुरहानपुर विधानसभा त्रेत्र के शाहपुर में आयोजित सभा में जनता को संबोधित कर रहीं थी. इस दौरान उनकी आंखे नम हो गई. उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे पति ने पूरी जिंदगी पार्टी और राष्ट्र की सेवा में समर्पित कर दी. मेरे पति के बाद पार्टी ने मेरे बेटे को टिकट देने का वादा किया था, लेकिन पार्टी ने अपना वादा पूरा नहीं किया. इसलिए मेरा बेटा आज निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. मेरे पति को आखिरी श्रद्धांजलि मेरे बेटे को जिताकर दें. इसी दौरान उनके आंसू छलक पड़े.
बता दें, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बुरहानपुर विधानसभा सीट से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन सिंह को भाजपा के की तरफ से प्रत्याशी न बनाए जाने पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया. वे निर्दलीय ही चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. जो कही न कही भाजपा के एक बड़े वोट बैंक को नुकसान पहुंचा सकता है.
