फिर बोले विश्वास: देश की हर समस्या के लिए नेहरू परिवार जिम्मेदार

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 4:05 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 4:21 PM IST

Medical Education Minister Vishwas Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ()

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नेहरू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की हर समस्या के लिए नेहरू परिवार जिम्मेदार है. नेहरू परिवार ने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के साथ धोखेबाजी की है. नेहरू परिवार के कारण ही देश में कश्मिर और अन्य समस्या उत्पन्न हुई.

भोपाल। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने एक बार फिर नेहरू परिवार को पर निशाना साधा है. विश्वास सारंग ने कहा है कि देश की हर समस्या के लिए नेहरू परिवार जिम्मेदार है. नेहरू परिवार ने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के साथ धोखेबाजी की है. नेहरू परिवार के कारण ही देश में कश्मिर और अन्य समस्या उत्पन्न हुई. विश्वास सारंग ने कहा कि मेजर ध्यानचंद के नाम पर अवार्ड हुआ है, तो इससे सबसे ज्यादा खुशी देश के खिलाड़ियों को हुई है. वहीं वैक्सीनेशन को लेकर सारंग ने बताया कि सोमवार से अब 7 दिन 24 घंटे वैक्सीनेशन की व्यवस्था भोपाल के 4 सेंटरों पर की जा रही है. शुरुआत में 7 दिन यह व्यवस्था रहेगी.

विश्वास सारंग, चिकित्सा शिक्षा मंत्री

कांग्रेस ने इतिहास छिपाने का कार्य किया- सारंग

खेल रत्न का नाम बदले जाने पर मंत्री विश्वास सारंग ने नेहरू परिवार को घेरा है. सारंग का कहना है कि गांधी नहीं सिर्फ नेहरु ने राजनीतिक स्वार्थ के चलते आगे अपने परिवार को बढ़ाया है. नेहरू परिवार ने देश की प्रसिद्ध चीजों के नाम पर अपने परिवार के नाम पर रखे है. उन्होंने इतिहास के तथ्यों को छिपाने के लिए काम किया है. ध्यानचंद ने देश का नाम रोशन किया है, इसलिए प्रधानमंत्री ने खेल रत्न का नाम बदला है.

कमलनाथ के हवाई दौरे के बाद बाढ़ पर सियासत तेज, भाजपा बोली- एक हफ्ते बाद याद आई

भोपाल में 24 घंटे होगा वैक्सीनेशन

विश्वास सारंग ने प्रदेश में वैक्सीनेशन की स्थिति पर कहा कि करोना कि तीसरी लहर को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन के लिए सरकार सजग है. भोपाल में अब 4 सेंटरों चार इमली का गेस्ट हाउस, रशीदिया स्कूल बरखेड़ी, काटजू अस्पताल टीटी नगर और करोंद का सरदार पटेल स्कूल पर सोमवार से 24 घंटे सातों दिन वैक्सीनेशन होगा. यहां ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिससे कि लोग कभी भी जाकर यहां वैक्सीन लग जा सकते हैं.

सरकार हर गरीब की थाली में अनाज पहुंचाएगी

विश्वास सारंग ने अन्न महोत्सव और कमलनाथ के दौरे पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा आज पूरे प्रदेश में मोदी जी मुफ्त अनाज की सौगात देगें. जिसको लेकर अन्न उत्सव में मनाया जा रहा है. लाखों उपभोक्ताओं को अनाज मिलेगा. दीपावली तक यह अभियान चलेगा. अन्न उत्सव के माध्यम से किसी गरीब की थाली को खाली नहीं रहने देंगे. बीजेपी की सरकार हर समय गरीब की हित में काम करती है.

शिवराज के मंत्री बोले, देश में बढ़ती महंगाई के लिए नेहरू जिम्मेदार, 1947 में दिए गए उनके भाषण से गिरी अर्थव्यवस्था

महंगाई के लिए नेहरू को बताया था जिम्मेदार

31 जुलाई को विश्वास सारंग ने कहा था कि 15 अगस्त 1947 को लाल किले से पंडित जवाहर लाल नेहरू ने जो भाषण दिया था, उसी भाषण के कारण देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ी है. देश में बढ़ रही महंगाई का कारण भी नेहरू ही है. पहले नेहरू परिवार और कांग्रेस के कारण देश की अर्थव्यवस्था बड़े उद्योगपतियों अंबानी, अडानी और टाटा के कब्जे में थी. नरेंद्र मोदी ने तो देश की अर्थव्यवस्था में गरिबों को भी सम्मिलित किया.

Last Updated :Aug 7, 2021, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.