ETV Bharat / state

मानहानि केस पर वीडी शर्मा ने विवेक तन्खा को घेरा, कहा- 100 करोड़ का लगाना चाहिए था जुर्माना, जनता से इकट्ठा करके देता

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 12:30 PM IST

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सोमवार को विवेक तन्खा (vd sharma on vivek tankha defame case in bhopal) के मानहानि वाले बयान को लेकर घेरा. उन्होंने कहा कि अगर वह 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाते, तो वह भी जनता से लेकर देते.

vd sharma
वीडी शर्मा

भोपाल। सुप्रीम कोर्ट के वकील और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने वीडी शर्मा (vd sharma on vivek tankha defame case in bhopal) सहित शिवराज सिंह और भूपेंद्र सिंह को गलत बयान बाजी के लिए 10 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा ठोका है. इस मामले पर वीडी शर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि मैं उन आदरणीय महोदय से कहना चाहता हूं कि 10 करोड़ क्यों आप 100 करोड़ का नोटिस देते. उसके लिए मैं एक सामान्य व्यक्ति हूं. ओबीसी के हितों के लिए उनकी रक्षा के लिए 100 करोड़ भी जनता से इकठ्ठा करके देता. यह करने के लिए ओबीसी वर्ग के लोग तैयार बैठे हैं.

क्या बोले वीडी शर्मा

पंचायत चुनाव पर क्या बोले वीडी शर्मा
पंचायत चुनाव (mp panchayat election 2022) पर रोक लगाने के लिए, जो अध्यादेश वापस ले लिया गया है, उसे लेकर बीजेपी का कहना है कि वह नहीं चाहती थी कि ओबीसी वर्ग को न्याय न मिले. इसी वजह से बीजेपी सरकार ने चुनाव संबंधी अध्यादेश वापस लिया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि बीजेपी सामाजिक समरसता में विश्वास करती है. इन चुनावों में कांग्रेस ने व्यवधान डालने का काम किया है.

नरोत्तम मिश्रा के अल्टीमेटम के बाद बैकफुट पर सनी लियोनी, सारेगामा ने किया लिरक्स चेंज करने का ऐलान

हाल ही में दिग्विजय सिंह (vd sharma statement on digvijay singh in bhopal) द्वारा वीर सावरकर को गो हत्या का समर्थक और आरएसएस की नीतियों पर दिए गए बयान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह को लगता है संघ पर आरोप लगा देंगे तो मीडिया में आ जाएंगे. इसके लिए हम 5-10 मिनट खराब कर रहे हैं. मैं आपसे पूछता हूं कि ऐसे लोगों के लिए समाज का वक्त खराब न करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.