ETV Bharat / state

कमलनाथ के 'निक्कर' वाले बयान पर वीडी शर्मा का जवाब, मैं संस्कारहीन नहीं, उनपर उम्र का असर

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 3:22 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 3:57 PM IST

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President VD Sharma) पर एक बयान दिया था. इस बयान में कमलनाथ ने कहा था कि जब वीडी शर्मा निक्कर पहनना सीखे थे तब से में सांसद हूं. इस बयान पर वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ जी पर उम्र का असर दिखाई दे रहा है.

BJP State President VD Sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

भोपाल। खंडवा लोकसभा क्षेत्र (Khandwa Lok Sabha Constituency) में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) ने वीडी शर्मा पर तंज कसते हुए था कि जब वे निक्कर पहनना नहीं सीखे थे, तब से मैं सांसद हूं. कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) ने बुधवार को कहा कि 'मैं ऐसे संस्कारों में पला बढ़ा हूं, वो जिस निक्कर की बात कर रहे हैं. वह निक्कर पहनकर ही विश्व के सबसे बड़े सामाजिक संगठन आरएसएस के विचारों से ओतप्रोत होकर आज मैं यहां खड़ा हूं. उनके ऊपर उम्र का प्रभाव दिखाई दे रहा है.'

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

मैं कमलनाथ का सम्मान करता हूं- वीडी शर्मा

वीडी शर्मा ने अपने बयान में कहा कि 'मैं कमलनाथ जी का सम्मान करता हूं. वह 60 साल से ज्यादा उम्र के हो चुके हैं. ज्यादा उम्र होने का उन पर प्रभाव दिख रहा है. कम से कम उनको यह तो लगने लगा है कि बीजेपी का नेतृत्व है, जो मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को यहां तक ले आया. नेतृत्व ने माना मैं इस काम के योग्य हूं. मुझे कमलनाथ जी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.'

कुछ लोग बूढ़े हो जाते हैं, बड़े नहीं हो पाते! कमलनाथ के निक्कर वाले बयान पर बीजेपी का पलटवार, कमलनाथ के घर को बताया 'दलाली का अड्डा'

कमलनाथ जी के सर्टिफिकेट की मुझे जरुरत नहीं- शर्मा

वीडी शर्मा ने कहा कि 'कमलनाथ जी मुझे जानते हैं या नहीं जानते. मुझे इसकी आवश्यकता नहीं है. मध्य प्रदेश के लोग और कार्यकर्ता जरूर मुझे पहचानते हैं. क्योंकि हम दिनभर काम में लगे रहते हैं. कार्यकर्ताओं से मिलते जुलते हैं. कमलनाथ जी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.'

कमलनाथ ने वीडी शर्मा पर बोला था हमला

खंडवा में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा था कि 'वो कौन है उनका अध्यक्ष वीडी शर्मा, जब इसने निक्कर पहनना नहीं सीखा था, तब तो मैं सांसद था. ये मुझे पाठ पढा रहे हैं. ये अब मुझसे प्रश्न पुछ रहे हैं कि 15 महीने में क्या किया. आओ भाजपा के नेताओं इस जनता को सोलह साल का हिसाब दो.

Last Updated : Oct 13, 2021, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.