ETV Bharat / state

" ये देश आताताईओं का नहीं हो सकता, मदनी भूल रहे हैं कि वे भारत में रहते हैं, अरब देश में नहीं "

author img

By

Published : Feb 11, 2023, 6:18 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 7:35 PM IST

मौलाना मदनी द्वारा RSS, मोहन भागवत और पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान ने देश में सियासी बहस छेड़ दी है. मदनी के बयान के बाद एमपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा (MP BJP President VD Sharma) ने पलटवार करते हुए कहा कि मदनी को मर्यादा नहीं लांघनी चाहिए और ना ही यह भूलना चाहिए कि उनकी पहचान किस देश से है.

vd sharma on mahmood madani
महमूद मदनी पर बोले वीडी शर्मा

महमूद मदनी के बयान पर बोले वीडी शर्मा

भोपाल। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी के विवादित बयान के बाद BJP ने उन पर चौतरफा हमला किया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मौलाना यह भूल गए हैं कि वह भारत में रहते हैं किसी अरब देश में नहीं. जिन लोगों का मदनी जिक्र कर रहे हैं उन्होंने भारत को लूटा है. भारत की संस्कृति और जमीन पर हमला किया है. इसलिए यह देश आताताईओं और हमलावरों का नहीं हो सकता. वीडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत दोनों 24 घंटे भारत और मातृभूमि की सेवा और विकास के लिए काम करते हैं. इसीलिए देश इन जैसे देशभक्तों का है, ना कि विदेशी हमलावरों का.

मौलाना मदनी का बयान: मौलाना महमूद मदनी ने कहा था कि भारत में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत बढ़ रही है. उन्होंने यह भी कहा कि भारत जितना PM मोदी और मोहन भागवत का है उतना ही मदनी का भी है. मदनी ने इस्लाम को तारीफ करते हुए कहा कि दुनिया का सबसे पुराना धर्म इस्लाम है. मौलाना मदनी ने यह सारी बातें दिल्ली के रामलीला मैदान में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के कार्य्रक्रम के दौरान अपने संबोधन के कहा. मदनी के बयान पर अब सियासी बहसबाजी शुरु हो गई है और पूरे देश में BJP इसे लेकर बयान दे रही है. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष ने भी निशाना साधा.

  • #WATCH | This land is the first homeland of Muslims. Saying that Islam is a religion that came from outside is totally wrong & baseless. Islam is the oldest religion among all religions. India is the best country for Hindi Muslims: Jamiat Ulema-e-Hind Chief Mahmood Madani (10.02) pic.twitter.com/hQ5YQhEeqh

    — ANI (@ANI) February 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोविंद सिंह का शिवराज पर हमला, गले तक भ्रष्टाचार में लिप्त है सरकार, योगी व यूपी सरकार की तारीफ

नेता प्रतिपक्ष पर बोले शर्मा: प्रदेश अध्यक्ष वीडी ने मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के आरोपों का जवाब देना जनता जानती है. 15 महीनों की सरकार में आपने क्या किया था लोग जानते हैं. शिवराज सिंह के नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार बदले की कार्रवाई नहीं करती. अगर कोई गुंडा या अपराधी है, तो फिर वह गोविंद सिंह के नजदीकी हों, कमलनाथ के नजदीकी हों या किसी और के नजदीकी, इस सरकार में बच नहीं सकते. भाजपा की सरकार ने मध्यप्रदेश को डकैत मुक्त कर दिया है और गोविंद सिंह के संरक्षण वाले डकैत इस मध्यप्रदेश में नहीं रह सकते. इस दिशा में उनके आरोप और प्रत्यारोप झूठ का पुलिंदा हैं, वह दिनभर झूठ बोलते हैं.

Last Updated :Feb 11, 2023, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.