ETV Bharat / state

Urban Body Election MP:  निकाय चुनाव में बड़ा फेरबदल, 18 जुलाई को होने वाली मतगणना पर राज्य निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला

author img

By

Published : Jul 8, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Jul 8, 2022, 7:01 PM IST

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना की तारीख को 2 दिन बढ़ा दिया है. दूसरे चरण की 18 जुलाई को होने वाली मतगणना अब 20 जुलाई को की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव की वोटिंग को देखते हुए यह फैसला लिया है. (Counting of votes second phase increased) (Second phase voting now on July 20)

Second phase voting now on July 20
मतगणना की तारीख को 2 दिन बढ़ा दिया

भोपाल। मतगणना की तारीख बढ़ाए जाने को लेकर बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह से मुलाकात की थी. इसके बाद कांग्रेस ने भी मतगणना की तारीख बढ़ाई जाने का समर्थन किया था. दरअसल 13 जुलाई को होने वाली नगरी निकाय चुनाव की वोटिंग की मतगणना 18 जुलाई को होनी थी. हालांकि नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण की 6 जुलाई को हुई वोटिंग की मतगणना 17 जुलाई को ही होगी, इसकी तारीख में बदलाव नहीं किया गया है।

बीजेपी ने सौंपा चुनाव आयोग को ज्ञापन : बता दें कि बीजेपी ने 13 तारीख को हो रहे निर्वाचन की तारीख आगे बढ़ाने की मांग के साथ ही 18 की वोटिंग को भी 2 दिन बाद बढ़ाने की मांग की थी. इस बारे में बीजेपी ने निर्वाचन आयोग को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा था. बीजेपी ने ज्ञापन में कहा कि दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को है लेकिन इस दिन गुरु पूर्णिमा है और हिंदू धर्म में इस दिन का विशेष महत्व है. इस तारीख में मतदान प्रभावित होगा और निर्वाचन आयोग की मंशा रहती है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो. 13 जुलाई को होने वाले मतदान को अगले दिन 14 या 15 जुलाई को किया जाना सही होगा.

राष्ट्रपति चुनाव का हवाला दिया : ज्ञापन में बीजेपी ने कहा कि 18 जुलाई को वोटिंग होनी है और इसी दिन राष्ट्रपति के निर्वाचन के मतदान का कार्यक्रम है. राज्य मुख्यालय पर सांसद और विधायकों का रहना जरूरी है. बीजेपी ने तर्क दिया कि राष्ट्रपति का निर्वाचन प्रदेश के समस्त प्रशासनिक और राजनीतिक तंत्र के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है. अतः 18 जुलाई को नगरीय निकायों के द्वितीय चरण की मतगणना को 2 दिन बाद किया जाए.

ETV भारत Special : कम वोटिंग से BJP की बेचैनी क्यों बढ़ी, MP में कहां- क्या और कैसे बन रहे हार-जीत के समीकरण, पढ़ें ..पूरा सियासी विश्लेषण

कम वोटिंग से घबराई बीजेपी : दरअसल, वोटिंग कम होने से घबराई बीजेपी ने पहले इसका ठीकरा निर्वाचन आयोग पर फोड़ा और अब बीजेपी को लग रहा है कि वोटिंग फिर कम ना हो, इसी के चलते सत्ताधारी पार्टी ने निर्वाचन आयोग में तारीख बदलवाने के लिए ज्ञापन सौंपा. (Counting of votes second phase increased)

(Second phase voting now on July 20)

Last Updated :Jul 8, 2022, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.