ETV Bharat / state

कोविड स्टाफ का अनोखा प्रदर्शनः पीपीई किट पहनकर चौराहों पर मांगी भीख, कहा- हमें वापस बहाल करे सरकार

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 9:07 PM IST

प्रदेश की राजधानी में बुधवार को कोरोना काल में काम करने वाले स्टाफ ने अनोखा प्रदर्शन किया. सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए पीपीई किट पहनकर चौराहों पर भीख मांगी.

ppe kit
पीपीई किट में भीख

भोपाल। कोविड में काम करने वाले स्टाफ ने अपनी बहाली की मांग को लेकर राजधानी में भीख मांग कर विरोध प्रदर्शन किया. बोर्ड ऑफिस चौराहे पर इन्होंने पीपीई किट पहनकर और राहगीरों को रोककर अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने सरकार से इन्हें पुनः काम दिए जाने की गुजारिश की. इनका कहना है कि 2 साल से यह सभी कोरोना की लहरों में काम कर रहे थे, लेकिन 2 मार्च को इसी साल इन्हें इनके काम से हटा दिया गया. ऐसे में कोरोना की बात कहने वाली सरकार इन्हें वापस काम क्यों नहीं देती. (covid staff worker protest in bhopal)

पीपीई किट में भीख

सरकार नहीं दे रही ध्यानः विगत 2 वर्ष से कोविड महामारी में लगातार कार्य करने वाले कोविड स्टाफ की बाते सरकार सुन नहीं रही है. यही कारण है कि इन्होंने भीख मांग कर अपना प्रदर्शन जारी रखा. बोर्ड ऑफिस चौराहे पर इन लोग ने पीपीई किट पहनकर जनता से भीख मांगी. इनका कहना है कि सरकार हमारी बातें सुन नहीं रही है. आश्वासन पर आश्वासन के बाद भी कोई आदेश नहीं निकाला जा रहा. (demonstration in mp)

राज्य सरकार के खिलाफ पशु चिकित्सको का प्रदर्शन जारी, अर्थी निकाल कर किया विरोध

दरअसल, सरकार ने 2 मार्च 2022 को इन सभी कोविड-19 को अपने कार्य से हटा दिया है, जिसके चलते उनका कहना है कि इन्हें वापस नियमित करते हुए संविदा किया नियमित किया जाए. आज सभी ने मिलकर बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भीख मांगी. दूसरी ओर सरकार बोल रही है कि हमारे पास बजट नहीं है. ये हमारी बातें सुन क्यों नहीं रही है. सरकार बोलती है कि उसके पास डॉक्टरों की भी कमी है, फिर सरकार को हमारी बातों को ध्यान में रखते हुए हमें संविदा या नियमित करना चाहिए. बता दें कि प्रदेश में 7000 से अधिक कोविड स्टाफ काम कर रहा था. जिसमें आयुष डॉक्टर, लैब टेक्नीशियन, नर्स और पैरामेडिकल का स्टाफ भी शामिल था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.