ETV Bharat / state

UG-PG के छात्र अब 31 मई तक भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म

author img

By

Published : May 12, 2021, 6:12 PM IST

यूजी और पीजी के छात्र अब 31 मई 2021 तक एग्जाम फॉर्म भर सकेंगे.

ug-and-pg-students-will-now-be-able-to-fill-the-examination-form-by-31-may
छात्र 31 मई तक भर सकेंगे परीक्षा फॉर्म

भोपाल। कोरोना संकट काल के दौरान कॉलेज स्टूडेंट्स को बड़ी राहत मिली हैं. अब उच्च शिक्षा विभाग ने यूजी और पीजी के एग्जाम फार्म भरने की अवधि बढ़ा दी हैं, जिसके तहत छात्र 31 मई तक एग्जाम फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए कोई लेट फीस भी नहीं लगेगी. यह जानकारी खुद उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने ट्वीट कर दी है. बता दें कि, पहले यह अवधि 20 मई तक थी.

ओपन बुक पद्धति से होगी परीक्षा


इस बार स्नातक और स्नातकोत्तर की प्रथम, द्वितीय और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति के माध्यम से जून माह में कराई जाएंगी, जिसमें परीक्षार्थी अपने घर में ही रहकर ऑनलाइन एग्जाम दे सकेंगे. A4 साइज के कागज पर प्रश्नों के उत्तर लिखेंगे और अपने समीपस्थ निर्धारित संग्रहण केंद्र में उत्तर पुस्तिकाएं जमा करायेंगे. वहीं स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून 2021 में कराई जायेंगी. परिणाम जुलाई 2021 में घोषित किए जायेंगे. साथ ही स्नातक प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष, स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं जुलाई 2021 में आयोजित होंगी. इनके परिणाम अगस्त 2021 में घोषित किए जाएंगे.

उच्च शिक्षा विभाग ने लगाई कोविड-19 संबंधित कार्यों में प्रोफेसरों की ड्यूटी


18 लाख विद्यार्थी होंगे सम्मिलित
इस सत्र में पीजी और यूजी के लगभग 18 लाख विद्यार्थी परीक्षाओं में शामिल होंगे. स्नातक अंतिम वर्ष के 4.30 लाख और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के 1.72 लाख परीक्षार्थी प्रदेश के आठ विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित परीक्षाओं में शामिल होंगे. स्नातक प्रथम वर्ष के 5.33 लाख, स्नातक द्वितीय वर्ष के 5.25 लाख और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के 1.35 लाख परीक्षार्थी घर में परीक्षाएं देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.