ETV Bharat / state

इस साल ये अभिनेत्रियां पहली बार रखेंगी Karwa Chauth का व्रत, पति की लंबी उम्र के लिए करेंगी उपवास

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 9:44 PM IST

इस साल कई सेलेब्रिटी ऐसे रहे हैं जिन्होंने जीवन का एक महत्वपूर्ण फैसला लिया और शादी के बंधन में बंध गए. यानि ये करवा चौथ उन अभिनेत्रियों के लिए बहुत ही खास रहने वाला है जिन्होंने इस साल शादी की है.

इस साल ये अभिनेत्रियां पहली बार रखेंगी Karwa Chauth का व्रत
इस साल ये अभिनेत्रियां पहली बार रखेंगी Karwa Chauth का व्रत

हैदराबाद। इस साल कई अभिनेत्रियों अपनी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए शादी के बंधन में बंध गई है. इसलिए इस साल का करवा चौथ उन अभिनेत्रियों के लिए काफी खास होने वाला है. ये अभिनेत्रियां अपनी शादी में भी बला की खूबसूरत लगी थी. इसीलिए इनके पहले करवा चौथ पर भी फैंस की निगाहें टिकी हुई हैं. जो जानना चाहते हैं कि इन सेलेब्रिटीज का पहला करवा चौथ कैसा बीतने वाला है.

यामी गौतम

यामी गौतम
यामी गौतम

इसी साल 4 जून को शादी के बंधन में बंधी यामी ने चकाचौंध से दूर हिमाचल में अपने गांव में जाकर शादी की. यामी ने अपनी शादी में न फिजूलखर्ची की न ही शादी तरीके से शादी की. यामी ने डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की थी. अपनी शादी में यामी काफी खूबसूरत नजर आ रही थी. अब फैन्स को उनके करवा चौथ लुक का इंतजार है.

धनश्री वर्मा

धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा

सोशल मीडिया स्टार धनश्री वर्मा ने इसी साल अपने क्रिकेटर ब्वॉयफ्रेंज यजुवेन्द्र चहल के साथ शादी रचाई है. धनश्री का यह पहला करवा चौथ होगा. इसके लिए वे काफी एक्साइटेड भी हैं.

अंगिरा धर

अंगिरा धर
अंगिरा धर

अंगिरा ने इसी साल 26 जून को डायरेक्टर आनंद तिवारी के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी. 'लव पर स्क्वायर फुट' डायरेक्टर आनंद तिवारी के साथ शादी के बाद अंगिरा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थी.

एवलिन शर्मा

एवलिन शर्मा
एवलिन शर्मा

एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने इसी साल अचनाक से शादी करके सभी को चौंका दिया था. इसी साल जून में एवलिन ने ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले अपने प्रेमी तुशान भिंडी के साथ शादी की थी. इस साल एवलिन पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.