ETV Bharat / state

MP की बेटियों की मेडिकल, IIM और IIT की फीस भरेगी सरकार-शिवराज

author img

By

Published : May 9, 2022, 12:53 PM IST

MP में 42 लाख से अधिक लाड़ली लक्ष्मियों को सरकार की नई योजना का फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लाड़ली लक्ष्मियों से अपील की है कि वो माता-पिता का हमेशा सम्मान करें. 12 वीं पास करने के बाद कॉलेज में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को 25 हजार रूपये दिए जाएंगे. साथ ही हर साल 2 मई से 12 मई तक मनाया जाएगा लाड़ली लक्ष्मी उत्सव. लाड़ली लक्ष्मियों के लिए अच्छा कार्य करने वाली ग्राम पंचायत को भी लाड़ली लक्ष्मी पंचायत घोषित किया जाएगा. मेडिकल, आईआईटी, आईआईएम या कोई भी संस्थान में प्रवेश की पूरी फीस सरकार भरेगी.

mp government will pay medical IIM IIT fees
शिवराज सरकार भरेगी लड़कियों की फीस

भोपाल। मध्य प्रदेश की सरकार अपने राज्य की लाड़ली लक्ष्मियों की मेडिकल, आईआईटी, आईआईएम या किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने पर पूरी फीस भरेगी. यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है. मुख्यमंत्री चौहान भोपाल के लाल परेड मैदान पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के जरिए योजना 2.0 का राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शुभारम्भ करते हुए कहा कि बेटियों के चेहरों पर मुस्कान आती है तो मेरी जिंदगी सफल हो जाती है. आज मेरी जिंदगी सफल हो गई और मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया. प्रदेश में आज 42 लाख 14 हजार लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हो गई हैं.

  • यह लाडली लक्ष्मी 2 है।

    अब जो 12वीं पास करके कॉलेज में जाएंगी उनको ₹25000 अलग से दो किस्तों में दिए जाएंगे। एडमिशन लेने पर 12500 और पढ़ाई पूरी करने पर 12500।

    मेरी बेटियों को पढ़ाना, कोई कसर मत रखना।#ShivrajKiLadli pic.twitter.com/auBuKTIf2Z

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लड़कियां सीधे जुड़ेंगी CM से: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने लाड़ली ई-संवाद एप बनाया है, जिससे जरूरत पड़ने पर बेटियां मुझसे सीधे संवाद कर सकें. यह लाड़ली बेटियों की जिंदगी बदलने का प्रयास है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि डॉक्टर बनने में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 7-8 लाख रूपए फीस लगती है. मेडिकल, IIT, IIM या किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने पर लाड़ली लक्ष्मी की पूरी फीस राज्य सरकार भरेगी. कक्षा 12 वीं पास कर कॉलेज में प्रवेश लेने वाली लाड़ली लक्ष्मियों को 25 हजार रूपए दो किस्तों में अलग से दिए जाएंगे.

  • मेरी बेटियों, सचमुच में आज मेरी जिंदगी सफल हो गई, मेरा मुख्यमंत्री बनना सफल हो गया।

    आज 42 लाख 14 हजार लाडली लक्ष्मी बेटियां मध्य प्रदेश में हो गई हैं।

    मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियों के चेहरे पर मुस्कुराहट आती है तो मेरी जिंदगी सफल हो जाती है।#LadliLaxmiUtsav pic.twitter.com/Sxrru09xKz

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 8, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री बनना सार्थक हुआ: CM शिवराज ने कहा कि "MP में 42 लाख 14 हज़ार लाड़ली लक्ष्मी बेटियाँ हो गई हैं, बेटियों को माँ को कभी भूलना नहीं चाहिए क्योंकि माँ से ही हमारा अस्तित्व है. प्रदेश में बेटियों का लिंगानुपात बढ़कर 956 हो गया है. डॉक्टर बनने में प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में 7-8 लाख रूपए फीस लगती है. मेडिकल, IIT, IIM या किसी भी संस्थान में प्रवेश लेने पर लाड़ली लक्ष्मी की पूरी फीस राज्य सरकार भरेगी. कक्षा 12 वीं पास कर कॉलेज में प्रवेश लेने वाली लाड़ली लक्ष्मियों को 25 हजार रूपए दो किस्तों में अलग से दिए जाएंगे. बच्चियां फीस की चिंता न कर पढ़ाई की चिंता करने पर जोर दें. मेरी लाड़लियों की आँखों में कभी आँसू न आएँ यही मेरी कामना है. हर साल 2 मई से 12 मई तक लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.