ETV Bharat / state

उपचुनाव के लिए बीजेपी ने शुरू की तैयारी, नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पहली बार शामिल हुए सिंधिया

author img

By

Published : May 17, 2020, 3:31 PM IST

मध्यप्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर शनिवार को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत ने पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जारिए चर्चा की.

Bhopal
Bhopal

भोपाल| प्रदेश में 24 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारी और मैदानी जमावट शुरू कर दी है. शनिवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में संगठन के पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया है, इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ पहली बार ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी शामिल किया गया है.

Bhopal
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

प्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर इस दौरान चर्चा की गई है. पार्टी ने 24 विधानसभा सीटों के क्षेत्रों में संघ के विस्तारक और पूर्णकालिक सदस्यों को भी जवाबदारी सौंपी है. कोरोना संकट के दौर में उपचुनाव वाले 24 विधानसभा क्षेत्रों की समस्याओं और जरूरतों को लेकर बीजेपी ने पदाधिकारियों और संघ के पूर्णकालिक से फीडबैक मांगा है, इसके आधार पर पार्टी अपनी चुनावी रणनीति तैयार करेगी.

Bhopal
नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पहली बार शामिल हुए सिंधिया

तत्कालिक रूप से कोरोना और इसके उपचार आदि की व्यवस्थाएं एवं जरूरी सुविधाएं जुटाने के लिए कहा गया है. उपचुनाव के संदर्भ में पार्टी ने अपनी मैदानी तैयारी लगभग शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान विधानसभा विस्तार के साथ भी चर्चा की गई है. इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी आगामी कार्य योजना तैयार करने को लेकर वरिष्ठ नेताओं ने बातचीत की है, यह चर्चा करीब 1 घंटे तक इन वरिष्ठ नेताओं के बीच हुई है.

Bhopal
नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पहली बार शामिल हुए सिंधिया

इस दौरान प्रदेश में चल रही कोविड-19 संक्रमण की स्थिति और किए जा रहे कार्यों को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई है. इसके अलावा उपचुनाव के प्रत्याशियों और जल्द होने जा रहे मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर इन सभी वरिष्ठ नेताओं ने आगामी रूपरेखा तैयार की है, हालांकि बीजेपी की ओर से इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का खुलासा नहीं किया गया है, बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह संगठन की बैठक थी और इस तरह की बैठक संगठनात्मक रूप से आयोजित समय-समय पर होती रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.