ETV Bharat / state

कुत्ते को बांधने वाली रस्सी से डॉक्टर ने लगाई फांसी, जेपी अस्पताल के ब्लड बैंक में थे पदस्थ

author img

By

Published : Jul 3, 2021, 5:37 PM IST

भोपाल के जेपी अस्पताल के ब्लड बैंक में पदस्थ डॉक्टर हजारीलाल भूरिया ने आत्महत्या कर ली. डॉक्टर ने कुत्ते के पट्टे से फांसी का फंदा बनाया था. सूचना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

doctor hazarilal bhuriya commits suicide by hanging himself
doctor hazarilal bhuriya commits suicide by hanging himself

भोपाल। राजधानी के जेपी अस्पताल कैंपस के सरकारी क्वार्टर में रह रहे डॉक्टर हजारीलाल भूरिया ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि पालतू कुत्ते को बांधने वाली रस्सी से डॉक्टर ने फांसी लगा ली थी. हाल ही में डॉक्टर का सागर के खुरई से भोपाल ट्रांसफर हुआ था. जेपी अस्पताल के ब्लड बैंक में पदस्थ डॉक्टर हजारीलाल भूरिया यहां अकेले रहते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है, अभी तक आत्महत्या के कारण का खुलासा नहीं हुआ है.

एक साल बाद था डॉक्टर का रिटायरमेंट

खुदकुशी करने वाले डॉक्टर हजारीलाल भूरिया का कार्यकाल केवल 1 साल का ही बचा हुआ था. अगले साल ही उनका रिटायरमेंट था, लेकिन रिटायरमेंट से पहले ही सागर के खुरई से उनका भोपाल ट्रांसफर कर दिया गया. डॉक्टर की पत्नी सागर जिला अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ है. उनके करीबियों का कहना है कि ट्रांसफर के चलते डॉक्टर काफी समय से तनाव में थे.

Crime: पिता-बीवी की अय्याशी से तंग आया बेटा, दोनों को कुल्हाड़ी से काटकर दरवाजे पर बैठा

पुलिस कर रही मामले की जांच

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन डॉक्टर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. एडीशनल एसपी अंकित त्रिपाठी ने बताया कि डॉक्टर के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है, जिसकी जांच हो रही है. पुलिस ने मृत डॉक्टर की पत्नी को भी घटना की सूचना दे दी है. पुलिस सुसाइड के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. अस्पताल में उनके साथ काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.