ETV Bharat / state

MP में बीयर एंड वोदका का प्री सेलिब्रेशन ऑफर, गर्लफ्रेंड के साथ जाने पर मिल रही दोगुनी छूट

author img

By

Published : Jan 26, 2023, 7:31 PM IST

Updated : Jan 26, 2023, 7:59 PM IST

Pre celebration offer of Beer and Vodka
बीयर एंड वोदका का प्री सेलिब्रेशन ऑफर

अगर आप एमपी की राजधानी भोपाल में रहते हैं और शराब के शौकीन हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. यहां शराब पर ऑफर चल रहा है. ये ऑफर खास इसलिए माना जा रहा है क्योंकि गर्लफ्रेंड के साथ जाने पर यहां दोगुनी छूट मिल रही है.

बीयर एंड वोदका का प्री सेलिब्रेशन ऑफर

भोपाल। अब तक आपने होली के पहले बीयर, वोदका या दूसरी तरह की शराब पिलाने वाले प्री सेलिब्रेशन ऑफर के बारे में सुना होगा, लेकिन हम आपको बता रहे हैं रिपब्लिक-डे पर इस तरह के ऑफर दिए जाने लगे हैं. रिपब्लिक-डे के ठीक पहले भोपाल में प्री रिपब्लिक-डे सेलिब्रेशन प्रोग्राम बनाकर जारी कर दिया गया. ईटीवी भारत ने तस्दीक के लिए कॉल किया तो बात सच निकली.

बाबू को बीयर का ऑफर: इस तरह का यह ऑफर भोपाल के एक क्लब संचालक ने दिया है. इसका नाम है वी क्लब, मजेदार बात यह है कि, मॉर्डन कपड़े पहन कर डीजे बजाने वाले उनके बाबू ने बाकायदा सफेद कुर्ता पहनाकर, हाथ जोड़कर लोगों को आमंत्रित करते हुए एक बैनर तैयार किया है. इस बैनर में उन्होंने तिरंगे के रंग का उपयोग किया है. उन्होंने ऑफर दिया है कि, आप महज 1199 रुपए दीजिए और 5 बीयर पी लीजिए.

सांसद मांगे नेपाली बीयर! शंकर लालवानी ने CM को लिखा पत्र हेरिटेज शराबनीति में जोड़ी जाए नेपाली बीयर की बिक्री

ऑफर वाली बात सच: इतना ही नहीं यदि साथ में आपके महिला मित्र हैं और आप लेकर आएंगे तो उनको बीयर या वोदका के दो पैग पिलाए लाएंगे. जब इस तरह का बैनर ईटीवी भारत के पास आया तो मामले की तस्दीक करने के लिए बैनर में दिए गए नंबर पर कॉल किया. 3 अलग-अलग नंबर दिए गए. उसमें से जब तीसरे नंबर पर कांटेक्ट हुआ और वेरीफाई किया तो ऑफर वाली बात सच निकली. यानी गणतंत्र दिवस मनाने के पहले बियर पीजिए और रिपब्लिक-डे के मजे लीजिए. फोन पर हमसे पूछा गया कि, आप अकेले आएंगे, लड़की के साथ या अपने फ्रेंड्स के साथ.? जब हमने कहा कि, हम फ्रेंड के साथ आएंगे तो उन्होंने बाकायदा नाम पता नोट किया.

Last Updated :Jan 26, 2023, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.