ETV Bharat / state

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में टू पीस; फेडरेशन सचिव की दो टूक- क्या अब स्वीमिंग और जिम्नास्टिक जैसे खेल साड़ी में होंगे

author img

By

Published : Mar 6, 2023, 6:46 PM IST

मध्यप्रदेश के रतलाम में आयोजित बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने महिला रेसलर्स द्वारा टू पीस पहनकर रैंप वॉक करने को लेकर बवाल मचा है. इस कार्यक्रम के खिलाफ राजनेता ही नहीं, आम जनता में भी भारी रोष है. दूसरी तरफ, बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की सचिव का कहना है कि इस आयोजन के कॉस्ट्यूम को लेकर बेकार ही बखेड़ा खड़ा किया जा रहा है.

ratlam body building competition controversy
रतलाम बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता विवाद

रतलाम बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता विवाद

भोपाल। रतलाम में 13वें जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटिशन के आयोजन के दौरान महिला रेसलर्स के कपड़ों को लेकर बवाल मच गया है. मंच पर भगवान हनुमान की प्रतिमा के सामने टू पीस में हुई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. राजनीतिक, सामाजिक संस्थाएं ही नहीं, आम लोग भी इस पहनावे को गलत बता रहे हैं. उधर, इस पूरे मामले को लेकर इंडिया बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की महिला सचिव हीरल सेठ ने अलग ही राय दी है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा, "क्या अब स्वीमिंग और जिम्नास्टिक जैसे खेल साड़ी में होंगे?"

टू पीस ड्रेस बॉडी बिल्डिंग का कॉस्ट्यूम: भारतीय बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की सचिव हीरल सेठ का कहना है, "हम रतलाम में इस मकसद से आए थे कि इस खेल को बढ़ावा मिलेगा. बॉडी बिल्डिंग में भी स्वीमिंग और जिम्नास्टिक की तरह ही कॉस्ट्यूम होते हैं, उसे ही फॉलो कर रहे हैं. मुझे अफसोस है कि जिस स्पोर्ट्स को हम रतलाम की गली-गली में पहुंचाने का प्रयास करने आए थे, उस पर बेवजह का विवाद बनाकर उसे खत्म किया जा रहा है. जिस कॉस्ट्यूम को लेकर विवाद हो रहा है, वह ड्रेस इस स्पोर्ट्स की जरूरत है. बिना बात के विवाद खड़ा किया जा रहा है. कई महिलाओं को इस खेल के जरिए सरकारी नौकरी मिल सकती है. हमारे फेडरेशन को सरकारी मान्यता हासिल है, बाकी मैं इस मुद्दे पर ज्यादा बोलना नहीं चाहूंगी."

Must Read:- बॉडी बिल्डिंग से जुड़ी खबरें...

माफी मांगे विधायक: भारतीय बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन का बयान सामने आने के बाद अब विवाद पर नया सवाल खड़े होने लगे हैं. पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने इसे अश्लीलता फैलाने के साथ मातृशक्ति का अपमान भी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने रतलाम विधायक चेतन कश्यप से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए भी कह दिया है. सकलेचा ने कहा, "विधायक सभागृह में 13वीं जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के नाम पर जो अश्लीलता परोसी गई है, उससे पूरे प्रदेश का सिर शर्म से झुक गया है. अशालीन और भोंडा प्रदर्शन बीजेपी के चरित्र को उजागर करता है. जिस तरीके से महिला प्रतियोगिता के नाम पर अश्लील प्रदर्शन किया गया, प्रशासन को उसके लिए प्रतियोगिता के आयोजक विधायक चेतन कश्यप पर प्रकरण दर्ज करना चाहिए. उनकी उपस्थिति में इस कार्यक्रम का होना कई प्रश्न खड़े करता है. क्या बीजेपी इसी तरह की संस्कृति को बढ़ाना चाहती है? विकास यात्रा के मंच पर 'तेरी नानी मरी तो मैं क्या करूं' के गाने पर जो अश्लील नृत्य किए गए, इसके बाद रतलाम में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के नाम पर जो अश्लीलता परोसी गई, उससे पूरे मध्यप्रदेश का सिर शर्म से झुक गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.