ETV Bharat / state

यात्रियों के लिए गुड न्यूज, मकर संक्रांति पर भोपाल से उज्जैन जाना हुआ आसान, चलेगी स्पेशल ट्रेन

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 4:29 PM IST

Updated : Jan 15, 2024, 7:48 AM IST

Railways Run Special Trains In MP: रेलवे प्रशासन मकर संक्रांति के पर्व पर यात्रियों को विशेष सुविधा देने जा रहा है. रेलवे एमपी में उज्जैन और भोपाल के बीच विशेष ट्रेन चलाएगी.

Railways run special trains in MP
मकर संक्रांति पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

भोपाल। मकर संक्राति के त्योहार पर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. रेलवे प्रशासन उज्जैन और भोपाल के संत नगर बैरागढ़ स्टेशन के बीच विशेष ट्रेन चलाएगी. दरअसल, भोपाल स्टेशन व संत नगर स्टेशन के बीच निर्माण कार्य के चलते अभी भोपाल स्टेशन वसंत नगर स्टेशन के बीच रेल यातायात प्रभावित है. जबकि मकर संक्रांति के पर्व में काफी लोग उज्जैन दर्शन के लिए जाते हैं. इसको देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.

Railways run special trains in MP
मकर संक्रांति पर चलेगी स्पेशल ट्रेन

पश्चिम मध्य रेल भोपाल द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन के मध्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलेगी. रेल प्रशासन द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर उज्जैन आने-जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन के मध्य 14 एवं 15 जनवरी 2024 को तीन जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं.

गाड़ी संख्या 09301/09302 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी संख्या 09301 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर स्पेशल ट्रेन 14 एवं 15 जनवरी को उज्जैन से 08.15 बजे प्रस्थान कर, 13.30 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09302 संत हिरदाराम नगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन संत हिरदाराम नगर स्टेशन से 13.45 बजे प्रस्थान कर, 17.45 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी.

गाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मक्सी, शुजालपुर, सिहोर, बकनियां भौंरी स्टेशन पर रुकेगी.

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 05 शयनयान, 08 सामान्य एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 15 (अनारक्षित) कोच रहेंगे.

गाड़ी संख्या 09303/09304 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी संख्या 09303 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर स्पेशल ट्रेन 14 एवं 15 जनवरी को उज्जैन से 13.20 बजे प्रस्थान कर, 18.00 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09304 संत हिरदाराम नगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन संत हिरदाराम नगर स्टेशन से 18.15 बजे प्रस्थान कर, 22.20 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी.

गाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मक्सी, शुजालपुर, सिहोर, बकनियां भौंरी स्टेशन पर रुकेगी.

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 05 शयनयान श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 15 (अनारक्षित) कोच रहेंगे.

गाड़ी संख्या 09305/09306 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-उज्जैन अनारक्षित स्पेशल

गाड़ी संख्या 09305 उज्जैन-संत हिरदाराम नगर स्पेशल ट्रेन 14 एवं 15 जनवरी को उज्जैन से 20.10 बजे प्रस्थान कर, 23.55 बजे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09306 संत हिरदाराम नगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 15 एवं 16 जनवरी को संत हिरदाराम नगर स्टेशन से 00.20 बजे प्रस्थान कर, 04.05 बजे उज्जैन स्टेशन पहुंचेगी.

गाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मक्सी, शुजालपुर, सिहोर, बकनियां भौंरी स्टेशन पर रुकेगी.

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 07 सामान्य एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 09 (अनारक्षित) कोच रहेंगे.

यहां पढ़ें...

Last Updated : Jan 15, 2024, 7:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.