ETV Bharat / state

जोकर ने बताई जिंदगी की अहमियत, भूलकर भी रेलवे ट्रैक पर ना रखें कदम

author img

By

Published : Nov 10, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Nov 10, 2019, 7:01 PM IST

अक्सर देखा जाता है कि लोग समय बचाने के लिए रेलवे ट्रैक पैदल ही पार करते हैं, ऐसे में कई बार दुर्घटना भी हो जती है. लोगों को इसी बारे में जागरूक करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे की तरफ से एक जागरूकता अभियान चलाया गया.

जोकर ने बतायी जिंदगी की अहमियत

भोपाल। आपने अक्सर देखा होगा कि लोग ट्रेन पकड़ने के लिए एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए ट्रैक को पार करते हैं. इस दौरान कई बार यात्रियों के साथ दुर्घटना भी हो जाती है. यात्री इस तरह की गलतियों को ना करें, इसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे एक जागरूकता अभियान चला रहा है.

जोकर ने बताई जिंदगी की अहमियत

भोपाल मंडल के कल्चरल सेक्रेट्री ने बताया कि लोग जल्दबाजी में अपनी जान को जोखिम में डालकर, कई बार रेलवे ट्रैक को पार करते हैं. ऐसे में लोगों को ट्रैक पार करने पर होने वाली दुर्घटना के बारे में बताना ही हमारा मकसद है.

जागरूकता अभियान के तहत यात्री स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज और सब-वे का उपयोग करें. इस जागरुकता अभियान को लेकर यात्रियों का कहना है कि ये बहुत अच्छी पहल है.

Intro:भोपाल- अक्सर देखा जाता है कि लोग समय बचाने के लिए रेलवे के ट्राइक पैदल ही पार करते हैं ऐसे में दुर्घटना होने का अंदेशा बढ़ जाता है।
लोगों को इसी बारे में जागरूक करने के लिए आज पश्चिम मध्य रेलवे की तरफ से एक जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें दो जोकर ट्रैक पार करने वाले लोगों को दुर्घटना और उनकी जिंदगी की अहमद के बारे में समझाते हुए नजर आए।



Body:पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के कल्चर टीम के कल्चरल सेक्रेट्री संजय शर्मा ने इस बारे में बताया कि लोग जल्दबाजी में अपने जीवन को जोखिम में डालते हैं,ऐसे में लोगों को ट्रैक पार करने पर होनी वाली दुर्घटना के बारे में बताना बहुत जरूरी है।
साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि स्टेशन पर बने फुट ओवर ब्रिज और सब वे का उपयोग करें।




Conclusion:वहीं पैदल पार करने वाले लोगों का भी यही कहना है कि बहुत अच्छी बात है कि रेलवे इस ओर सजग है। जल्दबाजी में हम लोग ट्रैक पार तो कर लेते हैं पर यह ध्यान नहीं देते कि यह दुर्घटना का बहुत बड़ा कारण हो सकता है।

बाइट-1. संजय शर्मा
कल्चर सेक्रेटरी,

2. बानी सिंह
Last Updated :Nov 10, 2019, 7:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.