ETV Bharat / state

IPS पुरुषोत्तम शर्मा के घर पहुंची महिला पुलिस, पत्नी ने पति के खिलाफ FIR से किया इनकार

author img

By

Published : Sep 29, 2020, 6:07 PM IST

IPS पुरुषोत्तम शर्मा के घरेलू हिंसा मामले में पत्नी ने अपने पति के खिलाफ FIR करने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा ये उनका घरेलू मामला है. बता दें महिला थाना पुलिस उनसे मिलने घर पहुंची थी, लेकिन उन्होंने कोई शिकायत दर्ज करने से साफ इनकार कर दिया.

IPS Purushottam Sharma
आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा

भोपाल। भोपाल पुलिस IPS पुरुषोत्तम शर्मा के घरेलू हिंसा मामले में FIR दर्ज करने के लिए दूसरी बार उनकी पत्नी से मिलने पहुंची, लेकिन उन्होंने दूसरी बार भी शिकायत करने से मना कर दिया. पुलिस का कहना है कि, हम लगातार उनके संपर्क में हैं. जब भी वे शिकायत करना चाहेंगी, हम FIR करेंगे. महिला थाना प्रभारी अजीता नायर ने मामले में पुरूषोत्म शर्मा की पत्नी से मदद की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि, वे कोई शिकायत नहीं करना चाहती हैं. साथ ही मेडिकल चेकअप के लिए भी मना कर दिया है.

आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा की पत्नी ने FIR से किया इंकार

बेटी ने पत्र लिखकर मदद मांगी

इस मामले में पुरुषोत्तम शर्मा की बेटी पिता के बचाव में आ गई है. हालांकि शर्मा ने बेटी को इस मामले से दूर रहने को कहा है. बेटी ने इस संबंध में पत्र में कहा कि, मेरी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पिता को काफी मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है. पिता पर लगाए गए आरोप सही नहीं हैं.

ये है पूरा मामला

पूरा मामला रविवार को सामने आया. पुरुषोत्तम शर्मा ने पत्नी प्रिया के साथ मारपीट की, इसका वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने एक्शन लिया. शर्मा रविवार सुबह एक परिचित से मिलने उनके त्रिलंगा इलाके में स्थित फ्लैट पर गए थे. उनके पीछे पत्नी भी पहुंच गई थीं. पत्नी ने हिडन कैमरा लगाया था. उन्होंने इसका वीडियो बनाया. यहां से शर्मा नाराज होते हुए निकल गए थे. इसके बाद दोपहर में दोनों के बीच घर में विवाद हो गया. इसी दौरान शर्मा पत्नी को पीटने लगते हैं. यह वीडियो उनके बेटे पार्थ ने अधिकारियों को भेजकर पिता के खिलाफ ही कार्रवाई की मांग कर दी थी. जिसके बाद उन्हें पद से हटा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.