ETV Bharat / state

Hanuman Jayanti : भोपाल में चल समारोह को लेकर पुलिस ने कमर कसी, पूरे मार्ग की होगी वीडियोग्राफी

author img

By

Published : Apr 15, 2022, 6:55 PM IST

राजधानी में शनिवार को निकलने वाले चल समारोह को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. चल समारोह के पूरे रोड और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. इसके अलावा ड्रोन से पूरे इलाके की मॉनिटरिंग की जाएगी. 600 से अधिक पुलिसकर्मी इस चल समारोह पर नजर रखेंगे. इसके अलावा चल समारोह में डीजे पर बजने वाले गाने भी पुलिस की मर्जी से ही बजाए जाएंगे. चल समारोह में शामिल लोगों की वीडियोग्राफी की जाएगी. (Chal Samaroh in Bhopal) (Hanuman Jayanti in Bhopal)

Police ready for the Chal Samaroh
भोपाल में चल समारोह की तैयारी

भोपाल। हनुमान जयंती पर चल समारोह को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. राजधानी के पुराने भोपाल शहर में शनिवार शाम को निकलने वाले हनुमान जयंती के चल समारोह को लेकर पुलिस ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है. शांति समिति के सदस्यों से मुलाकात कर चुकी है. थाना स्तर पर सभी क्षेत्रों में बीट प्रभारी से लेकर आयुक्त स्तर तक के अधिकारी जनता से बातचीत कर चुके हैं. चल समारोह के रूट पर 600 से अधिक पुलिसकर्मी ड्रोन कैमरा के माध्यम से नजर रखेंगे. इसके अलावा हाईराइज बिल्डिंग पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.

सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर : शुक्रवार से ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अति संवेदनशील इलाकों में लगातार दौरा कर रहे हैं. सभी से जनसंवाद कर पूरे आयोजन को शांतिपूर्वक कराने पर जोर है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. भोपाल में सोशल मीडिया पर भड़काऊ और अफवाह पोस्ट करने वाले अलग-अलग समुदाय के 5 लोगों पर पुलिस ने धारा 153ए के तहत एफआईआर दर्ज की है और उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है. थाना हनुमानगंज, मंगलवारा व कटारा हिल्स थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इसमें आरोपी को 3 वर्ष तक की सजा हो सकती है. ऐसे लोगों को सोशल मीडिया से एक साल तक प्रतिबंध कर मोबाइल व कंप्यूटर से दूर रखने के लिए राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत पुलिस कमिश्नर द्वारा आदेश जारी किया जा रहा है.

मध्यप्रदेश में सूरज के तेवर पड़े नरम, कई जिलों में तापमान लुढ़का, खंडवा और खरगाेन रहे सबसे गर्म

नगर निगम अमला तैयारी में जुटा : इसके अलावा साइबर पुलिस के जरिए पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर अपनी नजर रखे हुए है. लोगों को समझाइश दी जा रही है कि वह किसी तरह की अफवाह या पोस्ट पर ध्यान ना दें और कुछ भी भड़काऊ पोस्ट आपके मोबाइल पर आए तो तत्काल पुलिस से बात करें. चल समारोह के तय मार्ग पर नगर निगम ने साफ-सफाई शुरू कर दी है. सड़कों पर पड़े पत्थरों को भी उठाया जा रहा है. इसके अलावा नगर निगम ने चल समारोह के तत्काल बाद सड़क पर पड़े फूलों को भी उसी समय साफ करने की तैयारी कर ली है. गली- मोहल्लों में और संकरी गलियों को बेरिकेटिंग कर सील किया जा रहा है. (Chal Samaroh in Bhopal) (Hanuman Jayanti in Bhopal)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.