ETV Bharat / state

पुलिस व्यापम पर करती रही इंतजार, पीसीसी के सामने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 10:11 PM IST

Congress burnt effigy of Chief Minister
कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला

महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों सहित बढ़ते अपराधों के खिलाफ युवा कांग्रेस ने प्रदेशभर में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. भोपाल में व्यापम चौराहे पर पुतला दहन का कार्यक्रम था, लेकिन कांग्रेसियों ने पुलिस बल देखकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने ही सीएम का पुतला फूंक दिया.

भोपाल। महंगाई और पेट्रोल के बढ़ते दामों के बाद अब कांग्रेस प्रदेश में हो रहे महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों सहित बढ़ते अपराधों के खिलाफ प्रदेशभर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का युवा कांग्रेस द्वारा पुतला दहन किया गया. भोपाल में व्यापम चौराहे पर पुतला दहन करने का कार्यक्रम युवा कांग्रेस ने रखा था, जहां पर पुलिस द्वारा विशेष व्यवस्थाओं पर बड़ी संख्या में फोर्स तैनात किया था. इस दौरान तगड़ा पुलिस बल देख कांग्रेस ने अपना कार्यक्रम परिवर्तन कर दिया वही पुलिसकर्मी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का इंतजार करते रहे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंक दिया. जब तक प्रशासन पीसीसी पहुंचा जब तक मंत्री का पुतला कांग्रेसियों ने जला दिया.

कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला
  • सीएम शिवराज सिंह का फूंका पुतला

महिलाओं पर हो रहे अपराधों खिलाफ और हाल ही में भोपाल के कोलार में युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश के बाद अब कांग्रेस भाजपा को इस मामले में घेर रही है. युवा कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपने आप को बच्चियों का मामा बातते है, लेकिन इस प्रदेश मे महिलाओं को सूरक्षा नहीं दे पा रहे.

दरिंदों के सामने गिड़गिड़ाई युवती, रेप कर लो-जान बख्श दो

  • कोलार मामले की जांच पर उठाये सावल

कोलार क्षेत्र में लड़की के साथ दुष्कर्म और चोटिल करने के मामले में पुलिस के द्वारा सामान्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले को दबाने की कोशिश की थी. यूथ कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर सवाल उठाएं. यूथ कांग्रेस ने कहा कि इतने गंभीर मामले में केवल लाइन अटैच कर शिवराज सरकार खानापूर्ति कर रही है. ऐसे मामले में तो टीआई को निलंबित किया जाना चाहिए था, लेकिन अब घटना की 38 दिन बाद कार्यवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.